नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय अपनी फिल्म तेजस की प्रमोशन में लगातार काम कर रही है। वह अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म को लेकर बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहती। ऐसे में एक्ट्रेस ने कई तरह के खास अंदाज में फिल्म को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। जो तारीफ के […]
नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय अपनी फिल्म तेजस की प्रमोशन में लगातार काम कर रही है। वह अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म को लेकर बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहती। ऐसे में एक्ट्रेस ने कई तरह के खास अंदाज में फिल्म को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। जो तारीफ के काबिल है। एक्ट्रेस ने पिछले कुछ वक्त में इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए उन चीजों पर फोकस किया है जो इस फिल्म के टॉपिक के साथ खास जुड़ी हैं. उनके प्रमोशनल स्टेप उनके फेवर में जाते नजर आ रहे हैं और उनकी फिल्म के चर्चे रिलीज से पहले देखने को मिल रही हैं।
कंगना रनौत ने अपनी फिल्म तेजस की खास स्पेशल स्क्रीनिंग रखने का कदम उठाया . इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जनरल अनिल चौहान समेत कई सारे अफसर्स को ये फिल्म दिखाई है . अनिल चौहान ने तो खासतौर पर उनकी तारीफ की है . कंगना ने इस दौरान की फोटोज को फैंस के साथ साझा किया है
अब कंगना तेजस नाम से फिल्म बना रही हैं तो उन्हें इस बात का भी पूरा खयाल रहा है कि जिस शख्स ने ये नाम दिया उसे भी वे ट्रिब्यूट देना भी अनिवार्य है इसलिए एक्ट्रेस हाल ही में दिल्ली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मैमोरियल पहुंचीं और इस दौरान की तस्वीरें भी साझा की. बता दें कि एयरक्राफ्ट का तेजस नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा ही दिया गया था .
मौजूदा समय में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है और पूरी दुनिया में इसकी खबरें लगातार बनी हुई है. कंगना भी सोशल मीडिया के जरिए इसपर लगातार रिएक्ट करती दिख रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी फिल्म की रिलीज से पहले इजराइली दूतावास पहुंचीं और भारत में इजराइल के एम्बेसडर नाओर गिलोन से भी मेल-मिलाप किया और तस्वीरें साझा कर खुले तौर पर इजराइल का समर्थन किया.
कंगना रनौत खुले तौर पर हिंदू धर्म का समर्थन करती हैं और अपने व्यूज एक दम साफ रखना पसन्द करती हैं. अभिनेत्री ने दशहरा के मौके पर दशकों से चल रही पुरानी प्रथा को तोड़ दिल्ली के रामलीला मैदान में अपने हाथों से रावण दहन किया. एक्ट्रेस ने इस दौरान दर्शकों के लिए अपनी फिल्म तेजस के ट्रेलर की स्क्रीनिंग भी रखी और फैंस से ये फिल्म देखने की अपील की . अब किसी के लिए भी अपनी फिल्म प्रमोट करने का इससे अच्छा मंच और अवसर और क्या हो सकता है. वक्त की मांग और अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट को देखते हुए ऐसा धमाकेदार प्रमोशन किया है कि उनकी ये फिल्म रिलीज के पहले से ही सफलता की ओर जाती नजर आ रही है.