Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kangana Ranaut controversy: पद्म श्री लौटाने की मांग पर भड़कीं कंगना, कही ये बात

Kangana Ranaut controversy: पद्म श्री लौटाने की मांग पर भड़कीं कंगना, कही ये बात

मुंबई. बीते कुछ समय से अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें ( Kangana Ranaut controversy ) कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अभिनेत्री के ‘असल आज़ादी’ वाले बयान पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कंगना की जमकर ट्रोलिंग हो रही है. लोग कंगना से पद्म […]

Advertisement
Kangana Ranaut Controversy
  • November 13, 2021 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. बीते कुछ समय से अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें ( Kangana Ranaut controversy ) कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अभिनेत्री के ‘असल आज़ादी’ वाले बयान पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कंगना की जमकर ट्रोलिंग हो रही है. लोग कंगना से पद्म श्री वापस लेने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि कंगना ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है, वो पद्म श्री के काबिल नहीं है. ऐसे में, अब कंगना ने इसका जवाब दिया है, उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी सफाई पेश की है.

कंगना ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा

अभिनेत्री कंगना रनौत अपने ‘असल आज़ादी’ वाले बयान को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, इसे लेकर अब अभिनेत्री के पद्म श्री वापस लेने की मांग भी की जा रही है. इस मामले पर अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी सफाई पेश की है, अभिनेत्री ने लिखा,

‘मेरे एक बयान पर लोग मेरे पद्म श्री वापस लेने की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या कोई मुझे बताएगा कि 1947 में आज़ादी की कौनसी लड़ाई लड़ी गई थी, अगर कोई मुझे ये बात समझा देगा तो मैं अपना पद्म श्री वापस कर दूंगी और माफ़ी मांग लूंगी .’

अभिनेत्री ने आगे लिखा,

‘मैंने रानी लक्ष्मी बाई जैसी शहीद पर बनी फीचर फिल्म में काम किया है. 1857 की पहली आजादी की लड़ाई पर काफी रिसर्च किया है। राष्ट्रवाद के साथ दक्षिणपंथ का भी उभार हुआ लेकिन यह अचानक खत्म कैसे हो गया? और गांधी ने भगत सिंह को क्यों मरने दिया…आखिर क्यों नेता बोस की हत्या हुई और उन्हें कभी गांधी जी का सपोर्ट नहीं मिला.आखिर क्यों बंटवारे की रेखा एक अंग्रेज के द्वारा खींची गई? आजादी की खुशियां मनाने के बजाय भारतीय एक दूसरे को मार रहे थे. मुझे ऐसे कुछ सवालों के जवाब चाहिए जिसके लिए मुझे मदद की जरूरत है.’

कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अभिनेत्री के इस पोस्ट पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कंगना के पद्म श्री वापस लेने की लोगों की मांग अब और बढ़ती ही जा रही है. इसके तहत कल कंगना के खार स्थित घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया था. इतना ही नहीं, मुंबई, राजस्थान और दिल्ली में कंगना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जा चुकी है.

यह भी पढ़ें :

Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के अमरावती में हिंसा जारी, शहर में लगाया कर्फ्यू

Akhil Bhartiya Rajbhasha Sammelan हमें राजभाषा को मजबूत करने की जरूरत : शाह

 

Tags

Advertisement