Kangana Ranaut Office Demolition: बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की तोड़फोड़ पर लगाई रोक, याचिका पर जवाब दाखिल करने का दिया आदेश

Kangana Ranaut Office Demolition: इससे पहले बीएमसी ने कंगना के पाली हिल वाले ऑफिस को लेकर नोटिस जारी कर कहा कि ऑफिस के निर्माण में करीब 8-10 उल्लंघन किए गए हैं. इस संबंध में कंगना को नोटिस दिया गया था और 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया था. नोटिस में ये भी कहा गया था कि अगर एक्ट्रेस जवाब नहीं देती हैं तो ऑफिस के उन हिस्सों पर बुलडोजर चलाया जाएगा और ऐसा हुआ भी. कंगना के ऑफिस पर हथौड़ा चल गया.

Advertisement
Kangana Ranaut Office Demolition: बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की तोड़फोड़ पर लगाई रोक, याचिका पर जवाब दाखिल करने का दिया आदेश

Aanchal Pandey

  • September 9, 2020 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी का हथौड़ा चल गया है. कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. बीएमसी अधिकारी जेसीबी और हथोड़ा लेकर कंगना के रनौत पहुंच चुके हैं और तोड़फोड़ चालू है. बीएमसी के अधिकारी बड़ी संख्या में कंगना के घर पर हैं और तोडफोड़ के फोटो-वीडियो सामने आ रहे हैं. पुलिस की मौजूदगी में बीएमसी अधिकारी कंगना के दफ्तर पर हथोड़ा और जेसीबी चला रहे हैं. इस बीच कंगना रनौत ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है जहां कंगना के वकील ने बीएमसी की कार्रवाई रोकने के लिए याचिका दायर की है जिसपर सुनवाई जारी है.

इससे पहले बीएमसी ने कंगना के पाली हिल वाले ऑफिस को लेकर नोटिस जारी कर कहा कि ऑफिस के निर्माण में करीब 8-10 उल्लंघन किए गए हैं. इस संबंध में कंगना को नोटिस दिया गया था और 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया था. नोटिस में ये भी कहा गया था कि अगर एक्ट्रेस जवाब नहीं देती हैं तो ऑफिस के उन हिस्सों पर बुलडोजर चलाया जाएगा और ऐसा हुआ भी. कंगना के ऑफिस पर हथौड़ा चल गया.

कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके दफ्तर के बाहर पुलिस और बीएमसी के लोग हथौड़ा और बुलडोजर के साथ दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ कंगना ने लिखा- बाबर और उसकी सेना. इसके साथ हैशटैग लगाया- #deathofdemocracy

आगे उन्होंने एक और ट्वीट किया और फोटो के साथ पाकिस्तान शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने लिखा, -मैं कभी गलत नहीं हूं और मेरे दुश्मन बार-बार साबित कर देते हैं. यही कारण है कि मेरा मुंबई अब पीओके है. #deathofdemocracy

दफ्तर तोड़े जाने को लेकर कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.

BMC Raid on Kangana Office: अपने ऑफिस का सपना टूटने वाला है, मणिकर्णिका के ऑफिस पर बीएमसी के छापे के बाद बोलीं कंगना रनौत

Kangana Ranaut Drugs: बॉलीवुड को नशेडियों का अड्डा बताने वाली कंगना रनौत क्या खुद हैश और कोकीन लेती हैं? एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने किया सनसनीखेज खुलासा

Tags

Advertisement