मुंबई: मायानगरी मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से करने को लेकर जारी विवाद गर्माता जा रहा है. दरअसल शिवसेना नेता संजय राउत के बयान के जवाब में कंगना ने ट्विटर पर लिखा था कि मुंबई ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ जैसा क्यों महसूस हो रहा है? मुंबई की तुलना पीओके से करने को लेकर कंगना की चौतरफा आलोचना हो रही है. कोई नाम लेकर तो कोई बिना नाम के ही कंगना को नसीहत दे रहा है कि मुंबई असल में क्या है. अभिनेता सोनू सूद ने भी बिना नाम लिए मुंबई की आलोचना करने पर कंगना को नसीहत दी है. सोनू सूद ने लिखा कि मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है। सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी।
दरअसल शिवसेना नेता संजन राउत ने कंगना रनौत द्वारा मुंबई पुलिस की आलोचना करने को लेकर उन्हें मुंबई वापस ना लौटने की सलाह दी थी. संजय राउत की प्रतिक्रिया पर बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने ट्वीट कर कहा कि ‘किसी के पिता की जागीर है मुंबई? ये महाराष्ट्र में हो क्या रहा है?’ परवेश साहिब सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ‘मैंने कई लोगों को देखा है जो मुझे मुंबई वापस ना लौटने के लिए धमकियां दे रहे हैं. इसलिए अब मैंने तय कर लिया है कि मैं अगले हफ्ते की 9 तारीख को मुंबई के लिए रवाना होऊंगी. मैं जब भी मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचूंगी, टाइम पोस्ट कर दूंगी. किसी में हिम्मत है तो रोक ले.’
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने संजय राउत के बयान पर ट्वीट किया था कि शिवसेना नेता संजन राउत मुझे खुले आम धमकी दे रहे हैं और मुंबई वापस न लौटने की सलाह दे रहे हैं. मुंबई की गलियों में आजादी के बाद अब यह खुली धमकियां. मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा क्यों महसूस हो रहा है?” इस ट्वीट को लेकर रितेश देशमुख, सोफी चौधरी, दीया मिर्जा, रेणुका शहाणे, अनुभव सिन्हा, फराह खान अली और सोनू सूद जैसे कई सितारों ने ट्वीट कर कंगना रनौत को जवाब दिया. कंगना इस मामले को जिस तरह तूल दे रही हैं उसे देखते हुए फिलहाल ये मामला खत्म होता नजर नहीं आ रहा है.
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…
रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…