मुंबई. कंगना रनौत को पद्म श्री मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अभिनेत्री विवादों में घिरी रहती हैं. विवादों और कंगना ( Kangana Ranaut ) का ऐसा गहरा नाता है कि कंगना अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने दिए गए बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. हाल ही में, अभिनेत्री का एक […]
मुंबई. कंगना रनौत को पद्म श्री मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अभिनेत्री विवादों में घिरी रहती हैं. विवादों और कंगना ( Kangana Ranaut ) का ऐसा गहरा नाता है कि कंगना अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने दिए गए बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. हाल ही में, अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री कह रही हैं कि देश को असल आज़ादी 2014 में मिली थी. अब अभिनेत्री के इस बयान के चलते सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं और वो कंगना के पद्म श्री वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
Mumbai | We strongly condemn actress Kangana Ranaut's statement (India got freedom in 2014). She insulted freedom fighters. Centre must take back the Padma Shri from Kangana & arrest her: Maharashtra Minister Nawab Malik pic.twitter.com/xTy2VPFohk
— ANI (@ANI) November 12, 2021
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कंगना पर वार करते हुए कहा कि “हम अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान (2014 में भारत को आजादी मिली) की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया. केंद्र को कंगना से पद्मश्री वापस लेना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.”
कंगना रनौत के ‘असल आज़ादी’ वाले बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं, इस वीडियो पर अब कांग्रेस पार्टी ने संज्ञान लेते हुए राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर कंगना के पद्म श्री वापस लेने की मांग की है. उनका कहना है कि कंगना ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने भी कंगना के खिलाफ मुंबई पुलिस से शिकायत कर FIR दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘मुंबई पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद है. कंगना पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए, 504, और 505 के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.’
कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार।
इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह? pic.twitter.com/Gxb3xXMi2Z
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 11, 2021
बीते दिन भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी कंगना के इस बयान पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार.’
कंगना रनौत के ‘असल आज़ादी’ वाले बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. यह मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है, इसी क्रम में कंगना के मुंबई स्थित घर के बाहर लोग जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोग कनागा के पद्म श्री वापस लेने की मांग भी कर रहे हैं.