नई दिल्ली. कंगना रनौत ने चयनात्मक आक्रोश और फर्जी कहानियों के खिलाफ 62 हस्तियों के खुले पत्र पर कहा, कुछ लोग अपने औदे का दुरुपयोग कर रहे हैं ताकि गलत कहानी उत्पन्न की जा सके कि इस सरकार के तहत गलत चीजें हो रही हैं, जबकि पहली बार चीजें सही दिशा में जा रही हैं. उन्होंने कहा कि, हम एक बड़े बदलाव का हिस्सा हैं, राष्ट्र की बेहतरी के लिए चीजें बदल रही हैं और कुछ लोग इससे परेशान हैं. आम लोगों ने अपने नेताओं को चुना है, जो लोगों की इच्छा की अवहेलना करते हैं वे लोकतंत्र के लिए कोई सम्मान या विचार नहीं रखते हैं.
कंगना के अलावा पत्र में गीतकार प्रसून जोशी का नाम भी है. उन्होंने भी इस पर बयान देते हुए कहा कि, वे (पीएम मोदी को लिखे गए पत्र के 49 लोग) गलत चीजों को देख रहे हैं और जानबुझकर दिखा रहे हैं कि गलत काम हो रहे हैं. जिससे बेईमानी से एक झूठी कहानी बनती है. ये बयान प्रसून जोशी ने और कंगना रनौत ने पीएम को ओपन लेटर लिखने के बाद दिया है. कंगना और प्रसून जोशी के साथ इस ओपन लेटर में 62 लोगों के नाम हैं. इस लेटर को चयनात्मक आक्रोश (Selective Outrage) और झूठे कहानियों (false Narratives) के खिलाफ लिखा गया है.
ये लेटर दो दिन पहले अनुराग कश्यप, केतन मेहता और मणिरत्नम समेत 49 हस्तियों के पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे लेटर के जवाब में है. उनके लेटर में लिखा था कि बीजेपी के कार्यकाल में असहिष्णुता बढ़ रही है. 23 जुलाई 2019 को लिखे गए इस लेटर में लिखा थी कि वो देश में इन दिनों बढ़ रही हिंसा की खबरों से चिंतित हैं. चिट्ठी में आगे कहा गया थी कि मुसलमानों की भीड़ के द्वारा हत्या और दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ हो रही मारपीट को तुरंत रोका जाना चाहिए.
रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…