नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच की कड़ी ड्रग्स से जुड़ते ही पूरा मामला अब बॉलीवुड में ड्रग्स के लेनदेन तक चला गया है जिसपर आज लगातार दूसरे दिन सदन में चर्चा हुई. सोमवार को बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि बॉलीवुड में ड्रग्स की लत बहुत बड़ी है और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अच्छा काम कर रही है. उन्होंने बॉलीवुड में भी ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. इसके जवाब में आज जया बच्चन ने कहा था कि कुछ लोग इंडस्ट्री में ही रहकर उसका नाम खराब कर रहे हैं.
जया बच्चन के बयान पर कंगना रनौत कूद पड़ीं और जया बच्चन पर सिलसिलेवार तरीके से हमला बोला. कंगना ने ट्वीट के जरिए कहा- ‘जया जी, अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता बच्चन होतीं, उन्हें ड्रग्स दिए जाते, टीनएज के दौरान शोषण किया जाता तो क्या आप फिर भी यही कहतीं? क्या अगर अभिषेक लगातार शोषण और बुलिंग किए जाने की शिकायत करते और किसी दिन फांसी से लटके मिलते तो क्या फिर भी आप यही कहती? हमारे लिए भी दया दिखाइए.’
दरअसल सोमवार को गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने संसद में ड्रग्स का मुद्दा उठाते हुए कहा था ‘ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है. युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलता है. ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है. NCB बहुत अच्छा काम कर रहा है. मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करुंगा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए ताकि पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके.’
रवि किशन के बयान की तीखी आलोचना करते हुए जया बच्चन ने आज राज्यसभा में कहा कि ‘कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं. मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य, जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला. जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.’
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…