नई दिल्ली: संसद सत्र के छठे दिन यानी आज लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला. सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही थी. इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का संबोधन हुआ. राहुल ने भारतीय जनता पार्टी को हिंसा करने वाली पार्टी बता दिया. इसके […]
नई दिल्ली: संसद सत्र के छठे दिन यानी आज लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला. सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही थी. इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का संबोधन हुआ. राहुल ने भारतीय जनता पार्टी को हिंसा करने वाली पार्टी बता दिया. इसके साध ही उन्होंने हिंदू और हिंसा को लेकर भी कई ऐसी बातें कहीं जिससे सदन में हंगामा खड़ा हो गया.
इस बीच मंडी से लोकसभा सांसद और बीजेपी नेता कंगना रनौत ने राहुल की स्पीच को स्टैंडअप कॉमेडी करार दिया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि राहुल हमेशा भ्रम पैदा करने की कोशिश करते हैं. आइए जानते हैं कंगना और चिराग ने क्या कहा है…
राहुल गांधी के भाषण पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने एक अच्छा स्टैंडअप कॉमेडियन अभिनय किया. उन्होंने हमारे सभी देवी-देवताओं को कांग्रेस का ब्रांड एंबेसडर बना दिया है. राहुन ने कहा कि भगवान शिव का आशीर्वाद कांग्रेस के हाथ में है. हम सब उनके भाषण पर हंस रहे थे. मुझे लगता है कि उन्हें अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए.
#WATCH | On Congress MP Rahul Gandhi’s speech in Parliament, BJP MP & actor Kangana Ranaut says, “I have said, Rahul Gandhi did a good standup comedian act because he made all our gods and goddesses, brand ambassador of Congress. He said that the hand raised by Lord Shiva in… pic.twitter.com/e67SRhNZjM
— ANI (@ANI) July 1, 2024
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राहुल गांधी की स्पीच पर कहा कि भगवान शिव का कोई भी भक्त इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. आप धार्मिक भावनाओं के साथ नहीं खेल सकते. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उन्हें (राहुल गांधी को) तथ्यों के आधार पर अपने विचार रखना चाहिए. उन्होंने हमेशा हर मुद्दे पर भ्रम पैदा करने की कोशिश की है.
#WATCH | Delhi: On Congress MP Rahul Gandhi’s speech in Parliament, Union Minister Chirag Paswan says, “No devotee of Lord Shiva will tolerate it. You cannot play with the religious sentiments…Being the LoP he should put forward his views based on facts. He always tried to… pic.twitter.com/1AK6DdzfRP
— ANI (@ANI) July 1, 2024
कौन है असली हिंदू… संसद में भिड़ गए राहुल-मोदी, देखें वीडियो