PM के जन्मदिन पर कंगना रनौत ने लॉन्च की किताब, कहा प्रधानमंत्री देश का चमकता सूरज

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर  कंगना  ने अपनी किताब  को रिलीज किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पुस्तक ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: फ्रॉम द रेड फोर्ट’ का संपादन खुद किया है। किताब में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व की पड़ताल की गई है जिसे कंगना ने अपने शब्दों में लिखा है।

कंगना  रनौत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर  नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में कंगना ने अपने द्वारा  संपादित पुस्तक ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: फ्रॉम द रेड फोर्ट’ का विमोचन भी किया। इसके बाद अपने भाषण में कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व, उनकी दूरदर्शिता और प्रभाव की  खूब  प्रशंसा की। कंगना रनौत ने इस बारे में अपनी  इंस्टाग्राम स्टोरी  के माध्यम से जानकारी दी थी जिसमें वो  किताब हाथ में पकड़े उसका कवर पेज दिखाती नजर आ रही हैं।

कंगना ने दिखाई किताब की झलक

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए कहा ‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के खास मौके पर इंडियन इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में मैं एक किताब लॉन्च कर रही हूं जिसे मैंने एडिट किया है।’ इस पोस्ट में ही उन्होंने लोगों को जुड़ने के लिए भी कहा था।

शाम को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में  सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, ‘आज सबके चहेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। यहां आकर अपने विचार साझा करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। हम भारतीय इस समय अनूठी आशा, उत्साह और उमंग से भरे हुए हैं। मैं अक्सर इस बात पर विचार करती हूं कि भारत का असली सार क्या है। क्या यह महज जमीन का एक टुकड़ा है? समय के साथ इसका भूगोल बदलता रहता है और किसी महाद्वीप या देश का नक्शा हमेशा विकसित होता रहता है।’

Also Read-जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर 9 बजे तक 11% मतदान, सबसे ज्यादा किश्तवाड़ में वोटिंग

अखिलेश की इस हरकत को लोगों ने बताया घिनौना, सपा की हुई तगड़ी फजीहत

 

Tags

hindi newsinkhabarKangana book on PM modiKangana RanautNarendra Modi Birthdaypm narendra modi
विज्ञापन