• होम
  • देश-प्रदेश
  • Kanchanjunga Express Accident: डिब्बे काटकर लोगों को निकलने में जुटी रेस्क्यू टीम, दार्जलिंग रवाना हुए रेल मंत्री

Kanchanjunga Express Accident: डिब्बे काटकर लोगों को निकलने में जुटी रेस्क्यू टीम, दार्जलिंग रवाना हुए रेल मंत्री

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। दरअसल एक मालगाड़ी ट्रेन सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 लोग घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में […]

बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा...
inkhbar News
  • June 17, 2024 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। दरअसल एक मालगाड़ी ट्रेन सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 लोग घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में एक लोको पायलट भी शामिल है हालांकि रेलवे की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इधर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दार्जलिंग के लिए रवाना हो गए हैं।

डिब्बे काटकर लोगों को निकालने में जुटी रेस्क्यू टीम

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार सुबह 9 बजे के करीब हुई। कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। मालगाड़ी से टक्कर में एक्सप्रेस के दो डिब्बे डिरेल हो गए। हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। टक्कर की वजह से ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई है। प्रशासन गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकाल रहा है।

राष्ट्रपति ने जताया दुःख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रेल दुर्घटना पर दुःख जताया है। उन्होंने पोस्ट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत व्यथित करने वाली है। मेरी संवेदनाएं और प्राथनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं।

 

read also: पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त