भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस पार्टी ने 114 सीटें हासिल की हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में 108 सीटें गईं. हालांकि दोनों की पार्टी बहुमत के आंकड़े को नहीं छुई पाई लेकिन कांग्रेस को बसपा और सपा का समर्थन मिला है जिससे उनकी सीटों की संख्या 117 हो गई है. इसके बाद कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान कर दिया गया है. कमलनाथ 17 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. कमलनाथ भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कमलनाथ 17 दिसंबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहन समारोह का भव्य आयोजन कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि शपथ ग्रहन समारोह में किसे-किसे निमंत्रण भेजा गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज कमलनाथ राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर नाम का ऐलान होने के बाद कमलनाथ ने कहा है कि यह पद मेरे लिये मील का पत्थर है. साथ ही उन्होंने ज्योतिरदित्य को शुक्रिया कहा, जिन्होंने मेरा समर्थन किया. इनके पिताजी के साथ मैंने कार्य किया है इसलिए इनके समर्थन मिलने से मुझे बेहद खुशी हो रही है. अब हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, हम सब मिलकर हमारा वचन पत्र पूरा करेंगे. मुझे पद की कोई भूख नहीं. मेरी कोई मांग नहीं थी. मैंने अपना पूरा जीवन बिना किसी पद की भूख के कांग्रेस पार्टी को समर्पित किया. मैंने संजय गांधी, इंदिरा, राजीव के साथ काम किया है और अब राहुल गांधी के साथ काम कर रहा हूं.
Kamalnath Elected New CM For MP: मध्यप्रदेश में कमलनाथ होंगे मुख्यमंत्री, नहीं होगा कोई डिप्टी सीएम
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…