भोपाल. 2019 लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव समाप्त होते ही तमाम एग्जिट पोल देश में एनडीए की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. इसके ठीक एक दिन बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी का एक प्रतिनिधी मंडल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने गया है. बीजेपी ने दावा किया है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है. बीजेपी ने अल्पमत की सरकार को हटाने का आग्रह राज्यपाल से किया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. कमलनाथ ने कहा कि पिछले पांच महीनों में मैने कम से कम चार बार बहुमत साबित किया है, लेकिन वो चाहते हैं कि मैं फिर से बहुमत साबित करूं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. बीजेपी हमारी सरकार को परेशान करने की हर संभव कोशिश कर रही है कि किसी तरह इनकी सरकार को गिरा दें लेकिन सरकार पूरी तरह तैयार है.
2018 विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए. इन चुनावों में बहुमत के लिए जरूरी 116 सीटें कोई भी पार्टी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और उसे 114 सीटें मिलीं जो बहुमत से 2 सीटें कम थीं. दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी रही थी जिसे 109 सीटें मिली थीं. मायावती की बहुजन समाज पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. वहीं समाजवादी पार्टी भी 1 सीट जीतने में कामयाब रही थी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत के लिए दो सीटों की जरूरत थी. बसपा के दोनों विधायकों और सपा के एक विधायक के समर्थन के बाद कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा छू पाने में कामयाब हुई थी.
बसपा प्रमुख मायावती कांग्रेस पर लगातार रही हैं हमलावर
मध्य प्रदेश में अगर बसपा के 2 विधायक अपना समर्थन वापस ले लेते हैं तो कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ जाएगी. बसपा प्रमुख मायावती चुनावी सभाओं में कांग्रेस पर लगातार हमलावर रही है. वहीं बीजेपी ने अब दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार अल्पमत में है. बीजेपी मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने गई है. बीजेपी ने राज्यपाल से कहा है कि बीजेपी नेता हितेश बाजपेई ने अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा, “मध्य प्रदेश में अल्पमत सरकार ठीक से काम नहीं कर पा रही है. सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा भी नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास सरकार चलाने का इकबाल नहीं रह गया है.”
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान…
बांसुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अभी तक इमामों और मौलवियों…
चर्चा है कि बांग्लादेशी कट्टरपंथी अब देश के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख को जबरन हटा…
अशोक गहलोत ने कहा कि मनमोहन सिंह जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका…
अगर आप भी रिलायंस जियो या भारती एयरटेल के महंगे मोबाइल रिचार्ज से तंग आ…
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप…