नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को लेकर लगातार कई दिनों से खबरें चल रही थी की वो भाजपा में शामिल हो सकते है। जिसे लेकर दिल्ली से लेकर भोपाल तक उथल-पुथल मचा हुआ था। कांग्रेस नेता तनाव में तब आ गए थे जब कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ […]
नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को लेकर लगातार कई दिनों से खबरें चल रही थी की वो भाजपा में शामिल हो सकते है। जिसे लेकर दिल्ली से लेकर भोपाल तक उथल-पुथल मचा हुआ था। कांग्रेस नेता तनाव में तब आ गए थे जब कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ दिल्ली ऐसे समय में पहुंचे थे जब भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा था। इस बात को हवा और तब मिल गई जब नकुलनाथ ने अपने एक्स बायो से कांग्रेस हटा दिया था। हालांति कांग्रेस छोड़ने की खबरों पर कमलनाथ के करीबी सज्जन वर्मा ने ब्रेक लगा दिया है।
सोमवार यानी 19 फरवरी को कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने उनके साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी कि वह कही नहीं जा रहे हैं। जिन लोगों ने कांग्रेस को वटवृक्ष बनाया वो कैसे पार्टी को छोड़ सकते हैं। वर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने बताया कि काल्पनिक सवाल का क्या जवाब दूं। इन सवालों का जवाब देना मैं जरुरी नहीं समझता। साथ ही वर्मा ने कहा कि इंदिरा जी के साथ काम किया हो वो व्यक्ति दूसरे जगह जाने की कल्पना कैसे कर सकता हैं। दलों में नाराजगी चलती रहती है। वहीं नकुलनाथ भी कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
ताजा जानकारी के अनुसार, कमलनाथ के आवास पर ही दो घंटे की बैठक हुई। बता दें कि कई लोग इस बैठक में शामिल होने और उनसे मिलने आए थे। बैठक के बाद तिरुपति कनकिया ने कहा कि कमलनाथ ने मीटिंग में साफ तौर पर कहा है कि वह कल भी कांग्रेसी थे, आज भी कांग्रेसी हैं और आगे भी कांग्रेस में रहेंगे। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ जी से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा है कि मीडिया में आ रही खबरे भ्रामक है। हालांकि कमलनाथ की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ाः