Kamalnath: कमलनाथ के बाद आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं का दिल्ली दौरा, क्या सभी भाजपा का दामन थामेंगे ?

नई दिल्लीः पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के अलावा कई वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक और कई स्थानीय नेता भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। दिग्गज नेता के करीबी सूत्रों ने बताया कि इनमें से तीन विधायक छिंदवाड़ा से हैं। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद और वर्तमान […]

Advertisement
Kamalnath: कमलनाथ के बाद आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं का दिल्ली दौरा, क्या सभी भाजपा का दामन थामेंगे ?

Sachin Kumar

  • February 18, 2024 9:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के अलावा कई वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक और कई स्थानीय नेता भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। दिग्गज नेता के करीबी सूत्रों ने बताया कि इनमें से तीन विधायक छिंदवाड़ा से हैं। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद और वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं।

कमलनाथ कांग्रेस से नाराज

जानकारी के अनुसार कमलनाथ, नकुलनाथ के अलावा कई विधायक, पूर्व विधायक और कई स्थानीय नेताओं भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। दिग्गज नेता के करीबी सूत्रों ने कहा कि इनमें से तीन विधायक छिंदवाड़ा से हैं, जबकि इस क्षेत्र से अन्य तीन विधायक दिल्ली में डटे हुए हैं। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद और वर्तमान में इस सीट से विधायक रह चुके हैं। हाल ही में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथों कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।

कमलनाथ कही नहीं जाएंगेः दिग्विजय

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और नाथ के वफादार दीपक सक्सेना ने छिंदवाड़ा में पत्रकारों से कहा कि विधानसभा में हार के बाद जिस तरह से कमलनाथ को राज्य इकाई प्रमुख के पद से हटाया गया, उससे वह दुखी हैं। कमनलाथ के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपन बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं लगातार कमलनाथ के संपर्क में हूं, पार्टी नेतृत्व भी उनके संपर्क में है। कमलनाथ ने अपनी राजनीतिक यात्रा कांग्रेस के साथ शुरू की थी और उन्हें इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे के रूप में जाना जाता है।

ये भी पढ़ेः    

Advertisement