Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कमला मिल्‍स कम्‍पाउंड अग्निकांड: मोजो बिस्त्रो रेस्टोरेंट के मालिक युग तुली ने किया सरेंडर, 15 दिन से था फरार

कमला मिल्‍स कम्‍पाउंड अग्निकांड: मोजो बिस्त्रो रेस्टोरेंट के मालिक युग तुली ने किया सरेंडर, 15 दिन से था फरार

कमला मिल्स अग्निकांड मामले में आरोपी मोजो बिस्त्रो पब के मालिकों में एक युग तुली ने मंगलवार तड़के पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
कमला मिल्‍स
  • January 16, 2018 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कमला मिल्स कम्‍पाउंड में लगी भयानक आग के मामले में 15 दिन से फरार मोजो बिस्त्रो रेस्टोरेंट के मालिक युग तुली ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इससे पहले मोजो पब का एक और मालिक युग पाठक भी सरेंडर कर चुका है. इससे पहले भोइवाडा की मजिस्ट्रेट अदालत ने इसके सिलसिले में इस महीने की शुरूआत में गिरफ्तार किए गए होटल कारोबारी विशाल कारिया को आज जमानत दे दी. बता दें कि पिछले साल 29 दिसंबर को हुए कमला मिल्‍स अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी.

युग पाठक पूर्व पुलिस कमिश्नर केके पाठक का बेटा है. जिसे भोईवाडा कोर्ट ने 12 जनवरी तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. युग मिल में अवैध रूप से चल रहे पब में आग लगने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद पब मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था. वहीं इस मामले में गिरफ्तार किए गए वन एबव पब के मालिकों जिगर सांघवी, कृपेश सांघवी और अभिजीत मनकड़ भी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. इन सभी पर गैर इरादतन हत्या और भारतीय दंड संहिता के अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मुंबई पुलिस ने वन अबव पब के सह मालिक और मामले में मुख्य आरोपी अभिजीत मनकड़ की एक कार पाई जाने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया. एक अपराधी को पनाह देने के लिए आईपीसी की धारा 216 के तहत मामला दर्ज किया था और उन्हें गिरफ्तार किया था. इससे पहले भोइवाडा की मजिस्ट्रेट अदालत ने इसके सिलसिले में इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किए गए होटल कारोबारी विशाल कारिया को जमानत दे दी. कारिया के वकील वीरेंद्र खोट ने कहा, उन्हें 10,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई.

कमला मिल्स आग्निकांड: मोजो बिस्त्रो पब का मालिक और पूर्व पुलिस कमिश्नर का बेटा युग पाठक गिरफ्तार

https://youtu.be/YTVfRAlU0MY

Tags

Advertisement