नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कल शुक्रवार को विदेश मंत्रालय में दोपहर के लंच की मेजबानी की. वहीं प्रधानमंत्री मोदी 21 से लेकर 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं.
इस लंच के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस भव्य स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. भारत-अमेरिका संबंधों की मधुर धुन हमारे लोगों के बीच संबंधों से बनी है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के भारत से संबंध का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सबसे पहले तो मैं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का इस भव्य स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.
इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप दोनों ने जो गर्मजोशी भरे शब्द कहे उसके लिए भी हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूं. आज एक बार फिर से स्टेट डिपार्टमेंट में आप सभी के बीच उपस्थित होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की मां डॉक्टर श्यामला गोपालन साल 1958 में भारत से अमेरिका आई थीं. उस वक्त अधिकांश लोगों के पास मोबाइल फोन नहीं होता था. इसलिए उनकी मां हाथ से लिखकर अपने परिवार के लोगों को पत्र भेजा करती थीं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपकी (कमला हैरिस) उपलब्धियां केवल अमेरिका ही नहीं, भारत और पूरे विश्व की महिलाओं के लिए बेहद बड़ी प्रेरणा हैं, काफी प्रेरित करती हैं.
पीएम ने कहा कि सेक्रेटरी ब्लिंकन, जब मैंने प्रारंभ में सुर और गीतमाला जैसे शब्दों का प्रयोग किया तो मेरा एक इशारा आपकी ओर भी था. पूरी दुनिया आपकी डिप्लोमेटिक स्किल्स को तो जानता ही है और मैं तो भलीभांति जानने लगा हूं, आपके म्यूजिकल टैलेंट के चर्चे भी बेहद हैं. हजारों मीलों का सफर तय करते हुए गंभीर से गंभीर मसलों के बीच संगीत को आपने जगह दी है. यह हम सभी के लिए बेहद प्रेरक है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने में आपका बेहद महत्वपूर्ण योगदान है. जिसके लिए मैं आपको हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…