September 8, 2024
  • होम
  • कमला हैरिस का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनना तय! ओबामा दंपत्ति ने भी दे दिया समर्थन

कमला हैरिस का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनना तय! ओबामा दंपत्ति ने भी दे दिया समर्थन

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 26, 2024, 4:38 pm IST

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस का उम्मीदवार तय हो गया है. पार्टी के सीनियर लीडर और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने भी हैरिस का समर्थन कर दिया है. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी व पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी उन्हें समर्थन दे चुकी हैं.

जो बाइडेन ने वापस ली उम्मीदवारी

बता दें कि इससे पहले रविवार, 21 जुलाई को मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे. बताया गया कि खराब सेहत के चलते 81 साल के बाइडेन ने फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. जो बाइडेन पर राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटने का भारी दबाव था. उनकी पार्टी के अधिकतर नेता चाहते थे कि वह फिर से चुनाव न लड़ें.

कमला ही दे सकती हैं ट्रंप को टक्कर

डेमोक्रटिक पार्टी के नेताओं का मानना है कि कमला हैरिस ही इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर दे सकती हैं. गोली कांड के बाद पूरे देश में ट्रंप के पक्ष में जैसा माहौल बना हुआ उसमें बूढ़े हो चले बाइडेन के लिए ज्यादा उम्मीदें नहीं बचीं थीं. यही वजह है कि पार्टी के भारी दबाव की वजह बाइडेन को बेमन से पीछे हटना पड़ा है.

यह भी पढ़ें-

भारत की बेटी बनेगी सुपर पॉवर अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति, कौन हैं कमला हैरिस?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन