जयपुर: राजस्थान की पहली महिला मंत्री रहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. कमला बेनीवाल का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है. कमला ने बुधवार दोपहर जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. जवाहर सर्किल के पास स्थित आवास पर आज खाना खाते वक्त अचानक कमला की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें फोर्टिस अस्पताल लेकर गए, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बता दें कि कमला कई राज्यों की राज्यपाल और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुकीं थीं.
कमला बेनीवाल के निधन पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने शोक जताया है, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शामिल हैं.
कमला बेनीवाल का जन्म साल 1927 में झुंझनूं जिले के गिरर गांव में हुआ था. उनके पिता किसान थे. उन्होंने महज 11 साल की उम्र में भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया था. इसके बाद पढ़ाई खत्म करने के बाद कमला कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. फिर 1954 में वह राजस्थान की पहली महिला मंत्री बनीं. कमला राजनीति में आजादी से लेकर साल 2014 तक सक्रिय रहीं. इस दौरान वे राजस्थान सरकार में मंत्री, उप मुख्यमंत्री, गुजरात, त्रिपुरा और मिजोरम की राज्यपाल रहीं. इसके साथ ही वह कांग्रेस पार्टी में कई अहम पदों पर भी रहीं.
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…