Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एमपी में बीजेपी को कमलनाथ ने जिताया… प्रवक्ता के बयान पर भड़की कांग्रेस, थमाया नोटिस

एमपी में बीजेपी को कमलनाथ ने जिताया… प्रवक्ता के बयान पर भड़की कांग्रेस, थमाया नोटिस

भोपाल/नई दिल्ली: कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा को पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने नोटिस भेजा है. ये नोटिस उन्हें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने को लेकर मिला है. कांग्रेस ने आलोक शर्मा को दो दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा है. बताया […]

Advertisement
(कांग्रेस प्रवक्ता कमलनाथ)
  • January 18, 2024 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

भोपाल/नई दिल्ली: कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा को पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने नोटिस भेजा है. ये नोटिस उन्हें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने को लेकर मिला है. कांग्रेस ने आलोक शर्मा को दो दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश के निर्देश पर यह नोटिस जारी किया गया है.

नोटिस में क्या कहा गया है?

कांग्रेस द्वारा भेजे गए नोटिस में आलोक शर्मा से कहा गया है कि पार्टी के वरिष्ठ पद पर होने के बावजूद आपने न केवल आधारहीन और भड़काऊ बयान दिए, बल्कि वरिष्ठ नेताओं को कमतर दिखाने की कोशिश भी की. कांग्रेस पार्टी का सदस्य होने के चलते आपको यह मालूम होना चाहिए कि पार्टी हमेशा अनुशासन पर जोर देती है और इसका पालन नहीं करने पर गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं. इसलिए आपके जरिए दिए गए बयान पर आपको 2 दिनों के अंदर जवाब देने का मौका दिया जा रहा है.

(कांग्रेस का नोटिस)

आलोक शर्मा ने ये कहा था

बता दें कि एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा था कि किस तरह से उन्होंने (कमलनाथ) हवाई जहाज में एक महिला पत्रकार को इंटरव्यू दिया था. वो इंटरव्यू बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था और पार्टी के कई नेताओं ने भी उस पर सवाल उठाया था. इसलिए मुझे नाम लेने में किसी प्रकार का कोई गुरेज नहीं है. उन व्यक्ति का नाम कमलनाथ है. पिछले पांच-छह सालों में उनके जैस तरह के क्रियाकलाप रहे हैं, उससे यही लगता है कि कहीं उनकी भारतीय जनता पार्टी से कोई सांठ-गांठ तो नहीं हैं. कहीं वो ये तो नहीं चाहते थे कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार न आए.

उनके अहंकार ने सब कुछ…

आलोक शर्मा ने आगे कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं ने गलती की, जो इस व्यक्ति को पहचाना नहीं गया. मध्य प्रदेश में उनके राज में सरकार क्यों गिर गई थी? इसका आकलन होना जरूरी है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उसके बाद तो तमाम घटनाएं हुईं, जिसमें इस इंसान ने इतना ज्यादा अहंकार दिखाया, फिर भी पार्टी नेतृत्व को समझ नहीं आया. चुनाव के दौरान अखिलेश-वखिलेश जैसे बयान दिए गए. लेकिन एक व्यक्ति के अहंकार ने जिस प्रकार से पूरे चुनावी माहौल को बदल दिया, वो बहुत ही अहंकारपूर्ण है.

यह भी पढ़ें-

PM Modi Kerala Speech: ‘कांग्रेस ने सिर्फ नारा दिया, लेकिन हमने करके दिखाया…’, केरल में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Advertisement