भोपाल/नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ के सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस पार्टी का नाम और लोगो गायब हो गया है। बता दें कि नकुलनाथ मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा सांसद (MP) हैं। इधर […]
भोपाल/नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ के सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस पार्टी का नाम और लोगो गायब हो गया है। बता दें कि नकुलनाथ मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा सांसद (MP) हैं। इधर कमलनाथ भी अपना छिंदवाड़ा दौरा बीच में ही रद्द कर बेटे संग दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कमलनाथ के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पिता-बेटे की जोड़ी 19 फरवरी को भाजपा का दामन थाम सकती है।
नकुलनाथ की सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस पार्टी के नाम और लोगो गायब होने से उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। उन्होंने एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोगो और पार्टी का नाम हटाया है। इसकी जगह उन्होंने लिखा है कि संसद सदस्य, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं थीं। अब बेटे की प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम हटना इन बातों को और भी ज्यादा आधार दे रहा है।
यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा भी रद्द हो गया है। नकुलनाथ के सोशल मीडिया से कांग्रेस का लोगो और नाम हटाने से पहले ही इस दौरे को कैंसिल कर दिया गया। कमलनाथ का 14 से 18 फरवरी तक छिंदवाड़ा में कार्यक्रम था। हालांकि, छिंदवाड़ा दौरा बीच में छोड़कर ही कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।