Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • श्रीदेवी के निधन पर भावुक हुए कमल हासन, बोले- उनके साथ बिताए लम्हें याद आ रहे हैं

श्रीदेवी के निधन पर भावुक हुए कमल हासन, बोले- उनके साथ बिताए लम्हें याद आ रहे हैं

श्रीदेवी की मौत से कमल हासन सदमे हैं. उन्होंने बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा को याद करते हुए ट्वीट किया है. कमल ने श्रीदेवी के साथ सदमा, आख़िरी संग्राम समेत कई तमिल फ़िल्मों में काम किया है.

Advertisement
Kamal Hassan On Kashmir Issue
  • February 25, 2018 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः श्रीदेवी के निधन की खबर से समूचे बॉलीवुड में शोक की लहर है. सिनेमा जगत के साथ ही दुनिया भर से उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही अभिनय यात्रा के साथी रहे कमल हासन भी गहरे सदमे हैं. श्रीदेवी और कमल हासन ने साथ में कई बेहतरीन फिल्मों में साथ काम किया है. कमल हासन ने श्रीदेवी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए ट्वीट किया है.

कमल ने अपना दु:ख व्यक्त करते हुए लिखा है- ”मैंने श्रीदेवी के जीवन को एक मासूम किशोरी से शानदार महिला बनते हुए देखा है. वो ऐसे स्टारडम की हक़दार थीं. उनसे आख़िरी मुलाक़ात समेत उनके साथ बिताए कई खु़शनुमा लम्हे में ज़हन में आ रहे हैं. अभी सदमा की ललेबी मुझे कचोट रही है. उनकी कमी बहुत खलेगी.” कमल हासन और श्रीदेवी की आख़िरी मुलाक़ात 25 जनवरी को एचटी इंडियाज़ मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2018 के दौरान मुंबई में हुई थी.

बता दें कि कमल ने श्रीदेवी के साथ सदमा, आख़िरी संग्राम समेत कई तमिल फ़िल्मों में काम किया है. असल में बतौर लीडिंग लेडी उनकी पहली फ़िल्म कमल हासन के साथ ही थी, जिसका नाम था मूंदरू मुदीचु, जो 1976 में रिलीज़ हुई थी. इसके साथ ही कमल हासन और श्रीदेवी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. बता दें कि श्रीदेवी का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते दुबई में हो गया.

यह भी पढ़ें- श्रीदेवी को दुबई के इस होटल में पड़ा था दिल का दौरा, अटैक के बाद बाथरूम में गिर पड़ी थीं

जानिए क्यों प्रग्नेंट श्रीदेवी को देखते ही अर्जुन कपूर की नानी ने कर दी उनपर लात-घूंसो की बरसात

 

Tags

Advertisement