नई दिल्लीः झारखंड के सियासी घटनाक्रम में एक बड़ा उलटफेर हो गया है। जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय हेमंत सोरेन को अरेस्ट कर लिया है। वहीं, प्रदेश का नया सीएम भी चुन लिया गया है। बता दें कि झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे। उन्हें गठबंधन की बैठक में विधायक दल का नेता चुना लिया गया। हालांकि खबरें ये आ रही थी कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेना को सीएम पद के लिए चुना जा सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
कल्पना सोरेन के नाम को लेकर कयास और तब बढ़ गए थे जब गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो विधायक सरफराज अहमद ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। तब ये माना जा रहा था कि कल्पना सोरेन को सीएम पद के लिए नियुक्त कर सरफराज अहमद के सीट चुनाव लड़ाया था सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कल्पना सोरेन विधायक नहीं है लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उनके जगह पर चंपई सोरेन को चुना लिया गया। अब देखना दिलचस्प होगा की रिक्त हुई विधानसभा सीट पर कौन चुनाव लड़ता है।
इससे पहले 3 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महागठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में अनिवार्य रुप से गठबंधन के विधायकों को भी शामिल होने को कहा गया था। ऐसे में चर्चाएं तेज हो गई थी कि इस बैठक में कल्पना सोरेन के नाम पर मुहर लग सकती है।
ये भी पढ़ेेेेेेेेः
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…