संभल/नई दिल्ली। पीएम मोदी आज यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां वो संभल पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने यहां श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आज लखनऊ में विभिन्न परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए […]
संभल/नई दिल्ली। पीएम मोदी आज यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां वो संभल पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने यहां श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आज लखनऊ में विभिन्न परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई संत, धार्मिक नेता तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी अच्छे काम मेरे लिए ही बचे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज एक और पवित्र धाम की नींव रखी गई है। यूपी की धरती से भक्ति की एक और धारा प्रवाहित हुई है। पीएम ने कहा कि आज जितनी ही खुशी मुझे है उतना ही आनंद आचार्य प्रमोद कृष्णम को हो रहा है। आज संतों की भक्ति और जन-जन की भावना से एक और पवित्र धाम का शिलान्यास हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा आज उत्तर प्रदेश की धरती से भक्ति, भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। उन्होंने कहा कि आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी गई है। पीएम बोले आप सभी की उपस्थिति में मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरेगा।