नई दिल्ली। दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां जागरण के दौरान स्टेज ढह गया है। बता दें कि इसमें एक महिला की मौत हो गई है. वहीं 17 लोग घायल हैं. घायलों को एम्स ट्रामा, मैक्स और सफदरजंगमें भर्ती कराया गया है। इस हादसे पर गायक बी प्राक ने दुख जताया है तथा सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की है।
इस हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को देर रात 12:47 बजे के आसपास खबर मिली थी। कालकाजी मंदिर में जागरण का मंच गिर गया है और उसके नीचे कई लोग दब गए हैं। इसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गई। हादसे में जो घायल हुए हैं उनकी पहचान शीला मित्तल (81), सुनीता (5), कमला देवी (60), हर्ष (21), अलका वर्मा (33), आरती वर्मा (18), रिशिता (17), मनु देवी (32) के रूप में हुई। अन्य घायलों की पहचान की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, कालकाजी मंदिर के महंत परिषर में माता जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त बल तैनात किए गए थे। रात लगभग साढ़े 12 बजे वहां 1500-1600 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस जागरण में आयोजकों और वीआईपी परिवारों के बैठने के लिए मुख्य मंच के पास एक ऊंचा स्टेज बनाया गया था। इसका चबूतरा लकड़ी तथा लोहे के फ्रेम से बनाया गया था। इस मंच पर बैठे और खड़े लोगों का वजन ये झेल नहीं पाया और लगभग 12.30 बजे ये नीचे की ओर झुक गया, जिससे नीचे बैठे कुछ लोग घायल हो गए।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…