बेंगलुरु/नई दिल्ली: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री जमीर अहमद खान ने केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उन्होंने कुमारस्वामी को कालिया कहकर संबोधित किया है. जमीर के इस बयान पर कर्नाटक में बवाल खड़ा हो गया है. कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस और सहयोगी पार्टी बीजेपी ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है.
बताया जा रहा है कि मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने चन्नापटना विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सीपी योगेश्वर के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीपी योगेश्वर पहले बीजेपी में चले गए थे, लेकिन फिर वह कांग्रेस में आ गए. मालूम हो कि यहां से कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी जनता दल सेक्युलर (JDS) से उम्मीदवार हैं.
खान ने प्रचार के दौरान कहा कि योगेश्वर जब कांग्रेस छोड़कर गए तो उनके पास बीजेपी में शामिल होने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. वह जेडीएस में शामिल होने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे, क्योंकि ‘कालिया कुमारस्वामी’ भारतीय जनता पार्टी से भी ज्यादा खतरनाक है. अब योगेश्वर फिर से घर आ गए हैं.
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…