Madhya Pradesh: कैलाश विजयवर्गीय ने छोड़ा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव का पद, मोहन सरकार में बने हैं मंत्री

भोपाल/नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. विजयवर्गीय ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है. बताया जा रहा है कि पार्टी के एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत का पालन करते हुए विजयवर्गीय ने यह फैसला लिया है.

चुनाव में दिलाई बड़ी जीत

बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के के दिग्गज नेता हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव विजयवर्गीय विधानसभा सीट इंदौर-1 से प्रत्याशी थे और उन्होंने पूरी दमदारी से इस बार चुनाव लड़ा. विजयवर्गीय ने अपने सामने वाले प्रत्याशी कांग्रेस के संजय शुक्ला को लगभग 57000 वोटो से मात दी. विजयवर्गीय न केवल अपनी सीट निकालने में सफल हुए बल्कि उन्होंने इंदौर की कुल नौ विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाया. विजयवर्गीय की दमदारी को देखते हुए उनको मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

मोहन सरकार में बने 28 मंत्री

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में सोमवार को मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. इस दौरान 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इन 28 लोगों में 18 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. मंत्री बनने वाले लोगों में कैलाश विजवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल और राकेश सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं. मंत्रिमंडल विस्तार पर कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि इस टीम में टेस्ट मैच के साथ-साथ टी20 खिलाड़ी भी हैं और इसलिए यह काफी संतुलित टीम है.

Tags

bjpBreaking Newshindi newsinkhabarKailash Vijayvargiyalatest india news updatesNational General Secretary of BJP
विज्ञापन