भोपाल/नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. विजयवर्गीय ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है. बताया जा रहा है कि पार्टी के एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत का पालन करते हुए विजयवर्गीय ने यह फैसला लिया है.
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के के दिग्गज नेता हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव विजयवर्गीय विधानसभा सीट इंदौर-1 से प्रत्याशी थे और उन्होंने पूरी दमदारी से इस बार चुनाव लड़ा. विजयवर्गीय ने अपने सामने वाले प्रत्याशी कांग्रेस के संजय शुक्ला को लगभग 57000 वोटो से मात दी. विजयवर्गीय न केवल अपनी सीट निकालने में सफल हुए बल्कि उन्होंने इंदौर की कुल नौ विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाया. विजयवर्गीय की दमदारी को देखते हुए उनको मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में सोमवार को मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. इस दौरान 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इन 28 लोगों में 18 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. मंत्री बनने वाले लोगों में कैलाश विजवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल और राकेश सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं. मंत्रिमंडल विस्तार पर कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि इस टीम में टेस्ट मैच के साथ-साथ टी20 खिलाड़ी भी हैं और इसलिए यह काफी संतुलित टीम है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…