Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के ट्रांस्पोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत के घर इनकम टैक्स का छापा, अरविंद केजरीवाल बोले- नीरव मोदी विजय माल्या से दोस्ती और हम पर रेड?

दिल्ली के ट्रांस्पोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत के घर इनकम टैक्स का छापा, अरविंद केजरीवाल बोले- नीरव मोदी विजय माल्या से दोस्ती और हम पर रेड?

Income Tax Raids at Kailash Gahlot Residence: दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है. इसको लेकर भड़के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड?

Advertisement
kailash gehlot
  • October 10, 2018 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Income Tax Raids at Kailash Gahlot Residence: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर पर बुधवार सुबह इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की. गहलोत के दिल्ली के वसंत कुंज स्थित घर पर ये रेड हुई है. जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्‍स विभाग ने गहलोत के दिल्ली और गुड़गांव के 16 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस रेड से तिलमिलाए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा है कि- ‘नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो मांग लीजिए?’

वहीं आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा है- राजनीतिक प्रतिरोध जारी है-  ‘हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे, मुफ्त पानी दे रहे, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था दे रहे, सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहे और वो सीबीआई, ईडी से हमारे मंत्रियों-नेताओं के घर छापे पड़वा रहे ! जनता सब देख रही है, 2019 में सारा हिसाब एक साथ करेगी !’

गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल जुलाई में इनकम टैक्स डिपार्टमें ने आप के पूर्व नेता और स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव के परिवार से जुड़े अस्पताल के ग्रुप पर छापेमारी की थी जिसमें 27 लाख रुपये की नकदी, कई दस्तावेज और भुगतान की रसीद जब्त की गई थी.

AIB का भद्दा मजाक: उत्सव चक्रवर्ती पर यौन शोषण के आरोप के बाद माफीनामे के नाम पर मारी आंख

सृजन घोटाला: बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर इनकम टैक्स का छापा

Tags

Advertisement