नई दिल्ली: बीते दिनों भगोड़े नित्यानंद का काल्पनिक देश कैलासा काफी चर्चा में रहा. दरअसल कैलासा की प्रतिनिधि को संयुक्त राष्ट्र की एक मीटिंग में देखा गया था. जिसके बाद मानो कोहराम मच गया. UN जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैलासा की प्रतिनिधि विजयप्रिया दिखाई दी थी जिसने खुद को बतौर कैलासा की परमानेंट एम्बेसडर पेश किया. इस दौरान उसने भारत के खिलाफ कई सनसनीखेज आरोप भी लगाए थे. अब विजयप्रिया अपने बयान से पलटती नजर आ रही है. जहाँ एक और वीडीयो सामने आया है जिसमें विजयप्रिया भारत के खिलाफ दिए गए बयान से मुकरती हुई नजर आ रही है.
कैलासा की पर्मानेंट एम्बेसडर विजयप्रिया ने अब अपने बयान पर सफाई दी है. विजयप्रिया ने कहा, – यूनाइटिड स्टेट्स ऑफ कैलासा’ भारत को ‘उच्च सम्मान’ देता है. आपके लिए ये बात जानना जरुरी है कि नित्यानंद पर बलात्कार और यौन उत्पीड़न के कई आरोपों में वांछित है. जहां वह हमेशा से अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करता रहा है. वह देश से साल 2019 में राष्ट्र ‘यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ कैलासा (यूएसके)’ की स्थापना की थी.
विजयप्रिया ने कहा है, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैंने कहा था कि एसपीएच भगवान नित्यानंद परमशिवम को उनके जन्मस्थान में कुछ हिंदू विरोधी तत्वों द्वारा सताया जा रहा है. यूनाइटिड स्टेट ऑफ कैलासा भारत को उच्च सम्मान देता है और भारत को अपने गुरुपीडम के रूप में देखता है. धन्यवाद.’ वह आगे कहती है, ‘हम संयुक्त राष्ट्र में मेरे बयान के बारे में एक स्पष्टीकरण जारी करना चाहते हैं, जिसे मीडिया के कुछ हिंदू विरोधी सेक्शन द्वारा जानबूझकर विकृत किया जा रहा है और गलत व्याख्या की जा रही है.’
नित्यानंद के अनुसार कैलासा एक हिंदू राष्ट्र है. ख़बरों की मानें तो ये देश दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर में स्थित है. यहीँ पर भारत से भागने के लिए नित्यानंद ने अपने नाम पर एक बड़ी जमीन खरीदी और उसे अपना देश घोषित कर दिया था. यह भारत से करीब 17 हजार किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. इसकी आबादी को लेकर कैलासा की वेबसाइट पर अजीब सा दावा किया जाता है जिसके अनुसार हिंदू धर्म को मानने वाले 200 करोड़ लोग इस कथित देश में रहते हैं. जिनमें से 1 करोड़ लोग आदि शिव को मानने वाले हैं.
इतना ही नहीं संयुक्त राष्ट्र में विजयप्रिया ने दावा किया था कि कैलासा में 20 लाख अप्रवासी हिंदू रह रहे हैं. दावा किया गया है कि कैलासा ने 150 देशों में एम्बेसी और एनजीओ खोले हैं. साथ ही इस देश का एकमात्र धर्म हिंदू है और यहां संस्कृत, तमिल और अंग्रेजी भाषाएं चलती हैं. कैलासा की प्रतिनिधि ने UN में दावा किया कि यहां शास्त्रों और मनुस्मृति पर आधारित कानून चलते हैं. लोग यहां मनु के नियमों को मानते हैं. कैलासा की सरकार जरूरी और आधिकारिक धर्म शास्त्र (हिंदू कानून की पुस्तक) के जरिए ही इस कथित देश में कानून और नियम चलाती है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…