नई दिल्ली. जाने माने वैज्ञानिक और रॉकेट स्पेशलिस्ट के सिवन भारतीय अनुसंधान संस्थान (इसरो) के चीफ बन गए हैं. नए साल में उन्होंने ए एस किरण कुमार का स्थान लिया है. कार्मिक मंत्रालय से जारी एक आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने अंतरिक्ष विभाग में सचिव पद और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. के सिवन का इसरो प्रमुख के पद पर कार्यकाल तीन वर्ष का होगा. के सिवन ने इसरो के एक ही मिशन में 104 उपग्रह भेजे थे. इसकी बदौलत फरवरी 2017 में भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. सैटेलाइट को कक्षा में भेजने के लिए जितने लोग तकनीक पर काम कर रहे थे, उनमें के सिवन वह प्रमुख व्यक्ति थे. सिवन से पहले ए एस कुमार की नियुक्ति 12 जनवरी 2015 को हुई थी. इस साल उनका कार्यकाल समाप्त हो गया.
के सिवन ने वर्ष 1980 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया और वर्ष 1982 में बेंगलुरु के आईआईएससी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर किया है. उन्होंने IIT बॉम्बे से साल 2006 में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी पूरी की. सिवन साल1982 में इसरो में आए और उन्होंने पीएसएलवी परियोजना पर काम किया. सिवन ने एंड टू ऐंड मिशन प्लानिंग, मिशन इंटीग्रेशन ऐंड ऐनालिसिस और मिशन डिजाइन में काफी योगदान दिया.
कई जर्नल में शिवन के पेपर प्रकाशित हो चुके हैं. वह इंडियन नेशनल ऐकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया और सिस्टम्स सोसाइटी ऑफ इंडिया में फैलो हैं. शिवन को उनकी योग्यता के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. इनमें चेन्नई की सत्यभामा यूनिवर्सिटी से मिला डॉक्टर ऑफ साइंस और श्री हरी ओम आश्रम प्रेरित डॉ विक्रम साराभाई रिसर्च अवॉर्ड शामिल है. सिवन को डॉक्टर ऑफ साइंस अवॉर्ड 2014 में मिला था वहीं डॉ विक्रम साराभाई रिसर्च अवॉर्ड 1999 में मिला था. अंतरिक्ष में 104 सैटेलाइट भेजकर दुनिया में भारत का नाम रोशन करना उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है.
10 जनवरी को एक साथ 31 उपग्रहों को लॉन्च करके ISRO करेगा नए साल की शुरुआत
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…