मुंबई: कोरियाई म्यूजिक लवर्स के लिए काफी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मशहूर K-Pop सिंगर हासू ने आत्महत्या कर ली है. वह महज 29 वर्ष की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपने होटल के कमरे में मृत अवस्था में पाई गई थीं. इतना ही नहीं पुलिस […]
मुंबई: कोरियाई म्यूजिक लवर्स के लिए काफी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मशहूर K-Pop सिंगर हासू ने आत्महत्या कर ली है. वह महज 29 वर्ष की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपने होटल के कमरे में मृत अवस्था में पाई गई थीं. इतना ही नहीं पुलिस द्वारा एक शव भी बरामद किया गया था, लेकिन अभी जांच पूरी होने तक पहचान उजागर नहीं की गई थी. जानकारी के मुताबिक कोरियाई पुलिस ने होटल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
हासू कोरियाई में काफी मशहूर आर्टिस्ट थीं. बता दें कि हासू ने साल 2019 में मिनी-एल्बम ‘माई लाइफ मी’ से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई गाने रिलीज किए जिन्हें बेहद पसंद किया गया. हासू की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
What is happening in this industry is just saddening……
May her soul rest in peace.
Fly high Haesoo https://t.co/4jMDANIa1D— Arya (@The_Weirdo_25) May 15, 2023
https://twitter.com/0143skz/status/1658117235980869632?s=20
oh no.. rest in peace, haesoo 🙁 https://t.co/R5pocMUQS2
— may (@mayyuu_u) May 15, 2023
वहीं हासू के निधन की खबर से उनके तमाम फैंस इस वक्त सदमे में हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर शोक जाहिर कर रहे हैं. कई फैंस ने ट्वीट के जरिए रेस्ट-इन-पीस लिखकर पोस्ट किया है तो कईं इतनी कम उम्र में हासू की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं.
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई