नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कर्नाटक में बिजली का रेट बढ़ा दिया है उसके बाद सिंधिया ने तंज कसा. सिंधिया ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘कांग्रेसी प्रपंच: चुनाव से पहले मुफ़्त 200 किलो वॉट, चुनाव के बाद जनता की […]
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कर्नाटक में बिजली का रेट बढ़ा दिया है उसके बाद सिंधिया ने तंज कसा. सिंधिया ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘कांग्रेसी प्रपंच: चुनाव से पहले मुफ़्त 200 किलो वॉट, चुनाव के बाद जनता की खड़ी की खाट!’. पिछले महीने यानी मई में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हुए थे. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि सभी को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसी को लकर सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला है. 5 जून को पशुपालन मंत्री वेंकटेश ने बयान दिया था कि बिजली दरों में बढ़ोतरी की जाएगी उसके बाद प्रदेश में सरकार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया.
विधानसभा चुनाव का नतीजा पिछले महीने यानी 13 मई को नतीजे घोषित हुए थे जिसमें कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि पूरे प्रदेश में गृह ज्योति योजना के तहत सबको 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. सिद्धारमैया सरकार ने 2.89 रूपये प्रति यूनिट की वृद्धि कर दी है. अगर कोई 200 यूनिट से अधिक खर्च होने पर 2.89 रूपये प्रति यूनिट की अतिरिक्त पैसा देना होगा.
एनर्जी डिपार्टमेंट ने गृह ज्योति योजना के लिए ऑर्डर जारी किया है जिसमें एक नोट दिया गया है कि सभी को फ्री पावर सप्लाई दी जाए. इस फ्री सप्लाई की अपर लिमिट 200 यूनिट होगी. मंथली एवरेज उपयोग के हिसाब से ये बांटी जाएगी. इसका कैलकुलेशन एवरेज इलेक्ट्रीसिटी सप्लाई कंपनियों की मदद से किया जाएगा. आसान भाषा में समझें तो यदि किसी ने 100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल की है तो उसे बिजली इस्तेमाल करने की लिमिट 10 फीसदी अधिक दी जाएगी. इसका मतलब ये हुआ कि पिछले साल अगर किसी ने हर महीने 100 यूनिट बिजली इस्तेमाल की है तो उसे हर महीने 110 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने की लिमिट दी जाएगी. अगर इससे ज़्यादा बिजली इस्तेमाल की जाती है तो उपभोक्ता को बढ़ी हुई यूनिट का बिल भरना होगा. एवरेज कंजप्शन के ऊपर के यूनिट पर उपभोक्ता को बिल भरना होगा. ये बदलाव इसी साल अगस्त से किया जाएगा.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा