नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित जोड़ी एसडीएम और सफाईकर्मी के बीच चल रहें तलाक के विवाद को सब जानते ही है. हाल ही में ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक कुमार के तलाक मामले की सुनवाई टल गई. प्रयागराज की जिला अदालत की फैमिली कोर्ट में 26 अक्टूबर यानी गुरुवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन चल रही वकीलों की हड़ताल की वजह से केस में सुनवाई नहीं हो पाई. जिसमें ज्योति मोर्य और आलोक दोनों कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. उनके वकीलों ने कोर्ट में हाजिरी ना होने के लिए माफी की अर्जी दी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी.
एसडीएम ज्योति मोर्य और उनके पति आलोक के बीच तलाक के मामले को लेकर केस जारी है. अब तक हुई हर सुनवाई में दोनो उपस्थित होते थे मगर पिछली सुनवाई में दोनों उपस्थित नहीं हुए थे और अभी कुछ दिन पहले ही आलोक ने ज्योति मोर्य के खिलाफ लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों को भी वापस ले लिया है. इस कारण से उम्मीद जताई जा रही है शायद दोनों के बीच समझौता हो सकता है. ज्योति मोर्य के तलाक का केस वापस लेने का अनुमान लगाया जा रहा हैं.
आलोक और ज्योति मौर्य की शादी साल 2010 में हुई थी. दोनो का जीवन सुखमय था फिर पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य ने पढ़ाई करने की ठानी और उनके पति आलोक ने भी इसमे पूरा सहयोग किया. ज्योति के पति आलोक ग्राम पंचायत विभाग में प्रतापगढ़ जिले में चपरासी के रूप में कार्य करते थे और ज्योति एसडीएम बनने का सपना देख रही थी. फिर 2015 में यूपीपीएससी में एसडीएम के पद पर उनका चयन हो गया. ज्योति मौर्य ने एसडीएम के पद पर 16वीं रैंक हासिल कर अपना सपना पूरा किया था. सफाईकर्मी पति और पत्नी एसडीएम के संबंधों में दरार आ गई थी फिर 2023 में आलोक ने ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अवेध संबंध होने का आरोप लगाया था. फिर ज्योति ने पति आलोक कुमार और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया. इनके इस विवाद को सोशल मीडिया ने खूब वायरल किया.
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।