राष्ट्रपति ने जस्टिस रंजन गोगोई को देश का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया हैं. जिसके बाद जस्टिस रंजन गोगोई का देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. न्यायाधीश रंजन गोगोई के नाम की सिफारिश खुद जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने की है. सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज होने के नाते जस्टिस रंजन गोगोई को सीजेआई चुना गया है. बता दें जस्टिस रंजन गोगोई का नाम तब चर्चा में आया था जब सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने सीजेआई दीपक मिश्रा के कामकाज पर सवाल उठाए थे. बता दें सीजेआई दीपक मिश्रा 3 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं.
नई दिल्ली. जस्टिस रंजन गोगोई का देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. राष्ट्रपति ने जस्टिस रंजन गोगोई को देश का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया हैं. जिसके बाद वह जस्टिस दीपक मिश्रा की जगह लेंगे जिनका हाल में ही कार्यकाल खत्म हुआ है. जिसके बाद जस्टिस रंजन गोगोई जल्द ही चीफ जस्टिस इंडिया के तौर पर शपत लेंगे. बता दें सीजेआई दीपक मिश्रा ने जस्टिस रंजन गोगोई के नाम की सिफारिश की थी. बता दें जस्टिस रंजन गोगोई उन चार जजों में से एक हैं जिन्होंने कुछ समय पहले जस्टिस दीपक मिश्रा के कामकाज पर सवाल उठाए थे. अभी उन्हीं सीजेआई दीपक मिश्रा ने सीनियर जज रंजन गोगोई के नाम की सिफारिश की है.
जस्टिस रंजन गोगोई प्रोफाइल
जस्टिस रंजन गोगोई उत्तर पूर्व भारत के रहने वाले हैं जो खुद असम पूर्व मुख्यमंत्री कैशब चंद्र गोगोई के बेटे हैं. जिन्होंने अपने करियर के लिए वकालत को चुना. जस्टिस रंजन गोगोई ने अपने करियर की शुरुआत गुवाहटी हार्ई कोर्ट के जज के तौर पर की. जिसके बाद उनका ट्रांसफर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में कर दिया गया.2017 में रंजन गोगोई पहले सुप्रीम कोर्ट के जज बने जो उत्तर पूर्व भारत से आते हैं. जस्टिस रंजन गोगोई ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए जिसमें से ये केस प्रमुख हैं, रिलाइंस कम्युकेशन, कॉकोनट ऑयल पैकेजिंग, जेएनयू के कन्हैया कुमार आदि. बता दें वरिष्ठम के हिसाब से जस्टिस रंजन गोगोई जीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के बाद सबसे ऊपर हैं.
12 जनवरी 2018 को भारत के इतिहास में पहली बार हुआ जब सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों ने सीजेआई के खिलाफ गंभीर सवाल खड़े किए थे. उस दौरान सीनियर जजों ने सीजेआई दीपक मिश्रा के कामकाज पर कई आरोप लगाए थे, जिनमें से एक जस्टिस रंजन गोगोई भी थे. उस दौरान जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर, रंजन गोगोई, जस्टिस मदन भीमराव लोकुर और कुरियन जोसफ ने सवाल उठाए थे.
असंवैधानिक है प्रमोशन में आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट से बोले विरोधी- संतुलन बनाना राज्य का काम