नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च न्यायलय को शुक्रवार को दो और नए जज मिले हैं. आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन ने 19 मई को बतौर सुप्रीम कोर्ट जज शपथ ली. जस्टिस मिश्रा मूल रूप से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जज हैं जहां से पहली बार कोई […]
नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च न्यायलय को शुक्रवार को दो और नए जज मिले हैं. आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन ने 19 मई को बतौर सुप्रीम कोर्ट जज शपथ ली. जस्टिस मिश्रा मूल रूप से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जज हैं जहां से पहली बार कोई जज सुप्रीम कोर्ट आया है. जजों की वरिष्ठता सूची के अनुसार 2030 में केवी विश्वनाथन सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बनेंगे।
दरअसल केंद्र सरकार से SC के कॉलेजियम ने प्रशांत कुमार मिश्रा और केवी विश्वनाथन को शीर्ष अदालत का जज बनाने की शिफारिश की थी. केवी विश्वनाथन बार से सीधे पदौन्नत होकर सुप्रीम कोर्ट आए हैं. कॉलेजियम ने उनकी शिफारिश करते हुए लिखा था कि वह बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य हैं. वह सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं. शीर्ष अदालत में उनकी नियुक्ति से बार का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के दो जज हाल ही में रिटायर हुए थे. कॉलेजियम की सिफारिश करके केंद्र सरकार ने फाइल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजी थी. इसके बाद इस फाइल पर महामहिम के हस्ताक्षर हुए और दोनों नामों पर मुहर लगी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दोनों नए जजों को पद की शपथ दिलाई है.
बता दें, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के दो जज रिटायर हुए थे इस वजह से शीर्ष अदालत में जजों की संख्या 34 से घटकर केवल 32 रह गई थी. इसके बाद SC के कॉलेजियम ने दो नए जजों की नियुक्ति की अनुशंसा केंद्र को भेजी थी जिसपर मुहर लगा दी गई. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से चार और जज रिटायर होने वाले हैं इसके बाद एक बार फिर नए जजों की नियुक्ति की आवश्यक पड़ेगी.
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….
कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर