नई दिल्ली. सीबाआई जज बीएच लोया की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट फ़ैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि जांच SIT से कराई जाए या नहीं. कांग्रेसी नेता तहसीन पुनावाला, पत्रकार बीएस लोने, बांबे लॉयर्स एसोसिएशन सहित अन्य द्वारा विशेष जज बीएच लोया की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग वाली याचिकाओं पर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने पिछली सुनवाई पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
मामले की सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा था कि याचिकाकर्ता की मंशा है कि मामले को इसी तरह तूल मिलता रहे. याचिकाकर्ता यह संदेश फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि जज, पुलिस, डॉक्टर सहित सभी के साथ समझौता किया गया. इस तरह के घातक प्रचलन को शीघ्र रोका जाना चाहिए. रोहतगी ने कहा कि जजों को संरक्षण देना भारत के प्रमुख न्यायाधीश का कर्तव्य है. उनके द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कानून का शासन चलता रहे.
रोहतगी ने जज लोया की मौत को लेकर संदेह पैदा करने वाली खबर को झूठा बताया था. उन्होंने कोर्ट से कहा कि याचिकाओं में बेतुकेपन की सीमा लांघ दी गई है. एक याचिकाकर्ता का कहना है कि जज लोया के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए चार अन्य जज संदिग्ध हैं. एक कहता है कि वह इन जजों से सवाल-जवाब करना चाहता है. कोई कहता है कि बांबे हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई होनी चाहिए. याचिकाकर्ताओं का यह कहना है कि जांच तीन दिनों में क्यों पूरी हुई. जज लोया को उस अस्पताल में क्यों ले जाया गया, दूसरे अस्पताल में क्यों नहीं ले जाया गया. उन्हें ऑटो से अस्पताल ले जाया गया जबकि सच्चाई यह है कि उन्हें जज की कार से अस्पताल ले जाया गया है. रोहतगी ने कहा कि याचिकाकर्ता मनगढंत कहानियां रच रहे हैं.
सीबीआई जस्टिस बीएच लोया की मौत पर गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में कहा- नहीं है कोई जानकारी
जस्टिस लोया की मौत की एसआईटी जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला रिजर्व
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…