Sidhu Moosewala: बस करो, मुझे नहीं लड़ना कोई चुनाव-दुख की घड़ी में बोले सिंगर के पिता

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्दू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने शनिवार को कहा कि चुनाव लड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। दरअसल, मूसेवाला के निधन के बाद उनके पिता ने अपने बेटे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया। इस वीडियो पोस्ट में उन्होंने पंजाबी में बोलते हुए कहा- […]

Advertisement
Sidhu Moosewala: बस करो, मुझे नहीं लड़ना कोई चुनाव-दुख की घड़ी में बोले सिंगर के पिता

Girish Chandra

  • June 5, 2022 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्दू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने शनिवार को कहा कि चुनाव लड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। दरअसल, मूसेवाला के निधन के बाद उनके पिता ने अपने बेटे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया। इस वीडियो पोस्ट में उन्होंने पंजाबी में बोलते हुए कहा- ‘मैं सिद्दू मूसेवाला का पिता हूं, मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता था. मैं सोशल मीडिया पर जो कुछ देख रहा हूं, उससे बहुत दुखी हूं. लोग तरह-तरह की बातें बना रहे हैं इस पर विश्वास ना करें। मैंने हाल ही में अपने बेटे को खोया है मेरा कोई भी चुनाव लड़ने का इरादा नहीं है।

8 जून को सिंगर के लिए प्रार्थना सभा

उन्होंने आगे कहा कि इस मुश्किल समय में मेरा साथ देने के लिए आप सब का धन्यवाद। मेरा आप सभी से एक निवेदन है कि 8 जून को प्रार्थना सभा है. इस सभा में आप सभी आएं. उस समय मैं आप सब से मिलूंगा और आपके सवालों का जवाब दूंगा। फिलहाल में ज्यादा बात करने की स्थिति में नहीं हूं। बता दें सिंगर के पिता बलकौर सिंह का यह बयान कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग द्वारा अर्थशास्त्री सरदार सिंह जोहल के उस सुझाव का समर्थन किए जाने के एक दिन बाद आया जिसमें बलकौर को संगरूर लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित करने की बात कही गई थी। दरअसल, शुक्रवार को अपने फेसबुक पेज पर जाने माने अर्थशास्त्री जोहल ने लिखा था कि मूसेवाला की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है।

संगरूर से निर्विरोध निर्वाचित होने के लिए राजी किया जाए

 

जोहल ने कहा ‘ समाज ने एक सशक्त और लोकप्रिय आवाज को खो दिया। ये एक सांस्कृतिक नुकसान है. उन्होंने लिखा माता-पिता के लिए ये नुकसान अकल्पनीय है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती। मूसेवाला के माता पिता के प्रति अपनी हार्दिक संवदेना व्यक्त करते हुए, जोहल ने कहा था- मुझे लगता है कि यह थोड़ा मददगार हो सकता है यदि सिद्दू मूसेवाला के पिता को संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने के लिए राजी किया जाए। उनके ट्वीट के बाद कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख वडिंग ने अर्थशास्त्री जोहल के विचार का समर्थन किया था।

बता दें संगरूर लोकसभा सीट पंजाब के मुख्यमंत्री मान के विधानसभा चुनाव जीतने पर खाली हुई थी. उन्होंने चुनाव जीतने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था. वर्तमान में पंजाब के मुख्यमंत्री मान संगरूर से 2014 से 2019 के बीच सांसद रह चुके हैं. इस लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 23 जून को होना है, जिसकी मतगणना 26 जून को होगी।

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement