भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने आज वक्फ बोर्ड की तरह हिंदुओं के लिए सनातन बोर्ड बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार में अब हिंदुओं के साथ न्याय हो रहा है, लेकिन अन्य पंथों की तरह हिंदू धर्म के लिए भी बोर्ड होना चाहिए। भाजपा सांसद ने कहा कि जैसे मुस्लिमों के लिए वक्फ बोर्ड है, वैसे ही हिंदुओं के लिए सनातन बोर्ड बनना चाहिए।
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि हिंदू धर्म कानून पर चलने वाला धर्म है, लेकिन हमारे मंदिरों के ट्रस्ट सरकार के हाथों में हैं। सरकार को इन्हें मुक्त करना चाहिए। हिंदुओं का धन, सिर्फ हिंदुओं के काम आना चाहिए। इस धन का इस्तेमाल सनातन के विकास में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए, इससे हमारे मठ मंदिर स्वतंत्र होंगे और उनमें भव्यता आएगी।
भोपाल सांसद ने आगे कहा कि मोदी के शासन में हिंदुओं के साथ न्याय हो रहा है, लेकिन भारत में कुछ ऐसे माफिया पनप रहे हैं, जो हिंदू देवी-देवताओं का अनादर कर रहे हैं। अब उनका तड़पना जायज है, क्योंकि वो अपने पतन की ओर हैं। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि भारत में हिंदू विरोधी काम हो रहे हैं। हमारे देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा है। हम ये बिल्कुल नहीं सहेंगे।
इसके साथ ही साध्वी प्रज्ञा ने वक्फ बोर्ड पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड अपने पास जमीन रख लेता है और बाद में कहता है कि ये उनकी जमीन है। लेकिन बाद में जब कानून देखा जाता है, तो मालूम होता है कि यह जमीन उनकी नहीं है।
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ा बयान दिया है। एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत देश हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और हमेशा हिंदू राष्ट्र रहेगा। सीएम योगी ने अपने इस बयान का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। बता दें कि इस वक्त देशभर में हिंदू राष्ट्र की मांग का मुद्दा गर्माया हुआ है। कई संत और नेता भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह चुके हैं।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
ल 2024 में भारतीय शेयर बाजार में IPO की बड़ी धूम देखने को मिली, जहां…
India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच बांग्लादेश…
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी…
मालूम हो कि भारत ने अभी तक तालिबान को भले ही मान्यता नहीं दी हो…
चेतना को बचाने के अभियान को झटका लगा है। वजह यह है कि उसे देसी…
बांग्लादेश की नई सरकार अब भारत की जगह पाकिस्तान से करीबी बढ़ाना चाहती है। शेख…