September 8, 2024
  • होम
  • जैसे अमेठी छोड़कर भागे, वैसे वायनाड से भागेंगे…PM Modi का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

जैसे अमेठी छोड़कर भागे, वैसे वायनाड से भागेंगे…PM Modi का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : April 20, 2024, 1:44 pm IST

PM Modi in Maharashtra: पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। महाराष्ट्र के नांदेड़ में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को अब वायनाड से भी संकट दिख रहा है। जिस तरह से वो अमेठी छोड़कर भागे वैसे ही वायनाड छोड़कर भागेंगे। दरअसल राहुल गांधी 2019 में कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट हार गये थे। बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें अमेठी से हराया था।

एकतरफा जीत रही बीजेपी

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कल देश में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है। मैं सभी मतदाताओं खासकर जिन्होंने पहली बार वोटिंग की है उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं। वोटिंग के बाद अलग-अलग लोगों ने बूथ लेवल तक जो विश्लेषण किया है, उससे ये पक्का हो गया है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा वोटिंग हुई है।

सोनिया गांधी पर कसा तंज

पीएम ने आगे कहा कि ये लोग जो जीत के दावें कर रहे हैं, वो झूठे हैं। सच्चाई ये है कि चुनाव की घोषणा से पहले ही इन्होनें हार मान ली थी। इसी वजह से इनके कुछ नेता लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे वो अब राज्यसभा के रास्ते अंदर जाकर बैठ रहे हैं। पीएम का यह इशारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ था, जो इस बार अपने पारंपरिक रायबरेली सीट से चुनाव नहीं लड़ रही है। सोनिया गांधी इस बार राजस्थान से राज्यसभा पहुंची हैं।

read also 

Analysis: क्या कहता है पहले चरण का वोटिंग ट्रेंड? NDA जा पाएगी 400 के पार
केवल एक महिला के वोट डालने से हुई 100% वोटिंग, 40 किमी. पैदल चलकर बनाया गया मतदान केंद्र

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन