बिहार में चरम पर आतंक, पटना में लूटपाट के दौरान सेना के जवान की सरेआम हत्या

पटना, पटना के कंकड़बाग में आर्मी मैन बबलू कुमार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना कंकड़बाग चंदन ऑटोमोबाइल के नजदीक हुई है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर ही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, बता दें अरुणाचल प्रदेश में आर्मी मैन की पोस्टिंग […]

Advertisement
बिहार में चरम पर आतंक, पटना में लूटपाट के दौरान सेना के जवान की सरेआम हत्या

Aanchal Pandey

  • August 18, 2022 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना, पटना के कंकड़बाग में आर्मी मैन बबलू कुमार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना कंकड़बाग चंदन ऑटोमोबाइल के नजदीक हुई है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर ही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, बता दें अरुणाचल प्रदेश में आर्मी मैन की पोस्टिंग थी. बता दें बिहार में ये एक दिन में इस तरह सरेआम हत्या की ये दूसरी घटना है.

राघोपुर के चांदपुरा गांव के निवासी बबलू पाटलिपुत्र स्टेशन की ओर बाइक से जा रहे थे, इस दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह तकरीबन 2.30 बजे बबलू कुमारकंकड़बाग थाना के चिड़ियांतर पुल के पास से ही गुजर रहे थे, इस दौरान बदमाशों ने उन्हें लूटपाट के इरादे से रोका और फिर जब बबलू कुमार ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया.

इस तरह की हत्या

मृतक के पिता अमरनाथ यादव ने बताया कि बबलू कुमार गुहाटी में तैनात थे और पटना में वो अपने बेटे का एडमिशन करवाने आए थे. लेकिन किसे पता था कि बबलू का पटना आना किसी काल की तरह साबित होगा. मृतक जवान का शव आर्मी ऑफिस दानापुर में रखा गया है, परिवार के मुताबिक जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त बबलू कुमार पाटलिपुत्र से गुवाहाटी के लिए राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए ही बाइक से जा रहे थे, उसी दौरान चंदन ऑटो सर्विसेज के पास बाइक सवार दो आदमी पीछे से आए और पटना स्टेशन का रास्ता पूछने लगे.

गाड़ी धीमी होते ही बदमाशों ने जवान बबलू कुमार के सिर पर गोली मार दी, बाइक लगते ही बबलू कुमार बाइक से गिर पड़े. इस दौरान बाइक चलाने वाला शक्श डर के वहां से भाग गया, लेकिन वो वापस आया तो उसने देखा कि बबलू की मौत हो चुकी है. इसके बाद, उसने बबलू के घरवालों को घटना के बारे में बताया, खबर मिलते ही बबलू के घर में कोहराम मच गया. पुलिस को हत्या की सुचना दी गई, फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

 

जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता

Advertisement