Advertisement

Junaid-Nasir Murder: जुनैद और नासिर के परिवारों को AIMIM की तरफ से मिलेंगे डेढ़-डेढ़ लाख, गाड़ी में जलने से मरे थे दोनों

जयपुर: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने राजस्थान के जुनैद और नासिर के परिवारों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये से मदद करने की घोषणा की है. बता दें कि, जुनैद और नासिर की हरियाणा में हत्या हुई थी। हत्या का आरोप कथित गौ रक्षकों पर लगा है. वहीं बाद में दोनों के […]

Advertisement
Junaid-Nasir Murder: जुनैद और नासिर के परिवारों को AIMIM की तरफ से मिलेंगे डेढ़-डेढ़ लाख, गाड़ी में जलने से मरे थे दोनों
  • March 9, 2023 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago
जयपुर: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने राजस्थान के जुनैद और नासिर के परिवारों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये से मदद करने की घोषणा की है. बता दें कि, जुनैद और नासिर की हरियाणा में हत्या हुई थी। हत्या का आरोप कथित गौ रक्षकों पर लगा है. वहीं बाद में दोनों के शव भिवानी के पास गाड़ी में जली अवस्था में मिले थे. साथ ही एआईएमआईएम ( AIMIM) ने तेलंगाना के मेदक में पुलिस हिरासत में टॉर्चर के चलते मरने वाले खदीर खान की विधवा पत्नी को भी डेढ़ लाख रुपये की मदद दी है.

क्या था पूरा मामला?

राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर के जले हुए शरीर पिछले महीने की 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में एक बोलेरो गाड़ी में मिले थे. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने एक नामजद आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार भी किया है. वहीं रिंकू से पूछताछ के दौरान 8 अन्य अभियुक्तों की पहचान हो गई है. खबर के मुताबिक अब पुलिस की 5 टीम बनाकर इन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही पुलिस ने आरोपयों के खिलाफ 5-5 हजार रुपये का इनाम का एलान कर दिया है.
दरअसल 15 फरवरी को पुलिस के पास जुनैद और नासिर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ करवाई गई थी. जानकारी के मुताबिक फिर अगले दिन उनके हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई गाड़ी और उसके अंदर जली हालत में दो कंकाल मिले थे.

सीएम अशोक गहलोत ने भी की आर्थिक मदद

एआईएमआईएम से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 मार्च को घाटमीका गांव पहुंचे, जहां उन्होंने जुनैद और नासिर के परिजनों से मुलाकात की. सीएम ने जुनैद के 6 बच्चों-पत्नी और नासिर की पत्नी-गोद ली हुई बच्ची के लिए 5-5 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की.
Advertisement