जज लोया मौत केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं. फैसला आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर प्रेस कॉन्फ्रेस कर तगड़ा हमला बोला. साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल नहीं चाहते हैं कि गांधी परिवार के अलावा कोई और देश चलाए.
नई दिल्ली. जज लोया डेथ केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आने के तुरंत बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आना शुरू हो चुकी हैं. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोला. संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस का झूठ सामने आ गया है. कांग्रेस ने न्यायव्यवस्था को बदनाम करने की कोशिश की है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहुल नहीं चाहते हैं कि गांधी परिवार के अलावा कोई और देश चलाए.
यूपी सीएम योगी ने ट्वीट किया, ‘जस्टिस लोया के मामले में वाद खारिज हो गया है. स्पष्ट है कि कांग्रेस का घृणित चेहरा सामने आया है. राहुल गांधी ने 150 सांसदों को लेकर शिकायत की थी, जबकि सब कुछ झूठ का पुलिन्दा निकला’. इसके बाद सीएम योगी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी नहीं चाहते कि गांधी परिवार के अलावा इस देश में कोई शासन चलाए और जो शासन अच्छे प्रकार से चलाता है उसकी छवि को निरन्तर बदनाम करने का प्रयास करते है.
श्री राहुल गांधी नहीं चाहते कि गांधी परिवार के अलावा इस देश में कोई शासन चलाए और जो शासन अच्छे प्रकार से चलाता है उसकी छवि को निरन्तर बदनाम करने का प्रयास करते है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 19, 2018
जज लोया की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं (जिसमें जज लोया की मौत की निष्पक्ष जांच करवाने मांग की गई थी) की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इन मांगों को खारिज कर दिया. शीर्ष न्यायालय के इस फैसले के तुरंत बाद बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेस की गई. जिसे संबित पात्रा ने हैंडल किया. उन्होंने कहा कि ‘पिछले कुछ समय से कुछ लोग (कांग्रेस) जिस प्रकार से न्याय प्रक्रिया का राजनीतिकरण कर रहें है आज उसका पर्दाफाश हो गया है. सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी से आज साफ हो गया है कि किस प्रकार से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने राजनीतिक द्वेष के लिए कोर्ट के माध्यम से राजनीति करने की कोशिश की थी.’
संबित पात्रा ने आगे कहा कि कोर्ट ने इन याचिकाओं को wield petition (अप्रत्यक्ष) कहा. जिन्हें राजनीति रूप से फायदा पाने के लिए यूज किया गया. राहुल गांधी मैं आपको कहना चाहूंगा कि आपने देश की जनता के विश्वास को खो दिया है, सत्ता आपके हाथ से आपकी अकर्मण्यता के कारण गई है, इसी वजह से आप बदले की भावना में जल रहे हैं.
LIVE : Joint press conference at BJP HQ. #SCJudgementSlamsCong https://t.co/900SYtopTB
— BJP (@BJP4India) April 19, 2018
पिछले कुछ समय से कुछ लोग जिस प्रकार से न्याय प्रक्रिया का राजनीतिकरण कर रहें है आज उसका पर्दाफाश हो गया है : डॉ @sambitswaraj #SCJudgementSlamsCong pic.twitter.com/kCgw6xoIyC
— BJP (@BJP4India) April 19, 2018
https://twitter.com/BJP4India/status/986859382410428426
जस्टिस लोया केस : सुप्रीम कोर्ट ने मौत को बताया प्राकृतिक, कही ये बड़ी बातें
जस्टिस लोया केस: नहीं होगी एसआईटी जांच, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई याचिका