प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे जेपी नड्डा, कुछ ही देर में पहुंचेंगे बादल गांव

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का आज उनके पैतृक गांव बादल में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग बादल गांव पहुंच रहे हैं। इस बीच खबर सामने आई है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। नड्डा अभी कुछ ही देर में बादल गांव पहुंचेंगे। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ स्थित शिरोमणि अकाली दल के कार्यालय पहुंचकर प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी थी।

गांव में भारी सुरक्षा का इंतजाम

पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए आने वाली भीड़ को देखते हुए पंजाब पुलिस ने बादल गांव में भारी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। मुक्तसर, फाजिल्का, फिरोजपुर और फरीदकोट जिले की पुलिस को बादल गांव में तैनात किया गया है। फरीदकोट रेंज के आईजी प्रदीप कुमार यादव ने बादल गांव का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया है।

50 हजार लोगों के आने की उम्मीद

प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में 50 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल और अन्य राजनीतिक पार्टियों के कई नेता बादल के अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे। जिला प्रशासन ने अंतिम संस्कार स्थल के पास ही खेतों में पार्किंग की व्यवस्था की है। अंतिम संस्कार के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी ना हो, इसके लिए गांव महिना से लंबी की ओर रूट डायवर्ट किया गया है।

मंगलवार की रात हुआ था निधन

बता दें कि, पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार की रात निधन हो गया। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने 95 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। बादल के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राजनेताओं ने दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने दो दिन- 26, 27 अप्रैल को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

" Punjab News"BadalBJP President JP NaddaFaridkotFazilkafirozpurJP NaddaLatest News in HindiMuktsarParkash Singh Badal Death
विज्ञापन