विपक्षी दलों की बैठक पर जेपी नड्डा ने कसा तंज, कहा- सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए साथ आए हैं

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 25 साल पूरे होने के अवसर पर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सेवा और मजबूती के लिए बनाया गया राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एक आदर्श गठबंधन है. दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन के पास न तो कोई नेता और न ही उसके पास फैसले लेने की कोई शक्ति है. विपक्ष का गठबंधन सिर्फ स्वार्थ पर आधारित गठबंधन है. बीजेपी अध्यक्ष ने विपक्षी एकता की महाबैठक पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि वे सब सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए इकट्ठा होते हैं.

9 वर्षों में देश ने देखा मोदी का नेतृत्व

जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व को देखा है. जनता ने पीएम के नेतृत्व की सराहना की है. इन 9 सालों के दौरान भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को बढ़ावा मिला है. कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रबंधन में भी एक मिसाल कायम की है, जिसकी पूरी दुनिया ने सराहना की.

NDA सरकार ने किया सुशासन का काम

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि पिछले 9 सालों में एनडीए सरकार ने सुशासन का काम किया है. हम इस पर लगातार बने हुए हैं और काम कर रहे हैं. अब तक 29 लाख करोड़ो रुपये से अधिक की राशि को सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा गया है.

NDA की बैठक में शामिल होंगे 38 दल

बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की कल यानी 18 जुलाई को दिल्ली में बड़ी बैठक होने वाली है. इस मीटिंग को बेंगलुरु में होने जा रही विपक्षी एकता की बैठक का जवाब माना जा रहा है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कल होने वाली एनडीए की बैठक में 38 दल शामिल होंगे. बता दें कि यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अशोक होटल में होगी.

चिराग पासवान NDA में शामिल हुए, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया स्वागत

Tags

bharatiya janata partybjp newsJP NaddaNDANDA MeetingNDA NewsOpposition Parties MeetingOpposition Parties Meeting in BengaluruOpposition Parties Meeting LiveOpposition Party Meet
विज्ञापन