नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार पिछले महीने 19 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हुई थी। कार के चालक जोगिंदर इसे सर्विस सेंटर पर छोड़कर कुछ देर के लिए घर गए थे। हालांकि एसयूवी कार को वाराणसी से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को भी अरेस्ट किया है। बता दें कि यह गाड़ी हिमाचल प्रदेश में जेपी नड्डा की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
बीते 19 मार्च को जोगिंदर सिंह ने गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने गोविंदपुरी के गिरी नगर में सर्विस सेंटर से टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी के चोरी होने की बात कही। इस गाड़ी का नंबर HP03D0021 था। इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले और उसके बाद पुलिस फरीदाबाद के बडकल पहुंची। यहां ऑटो लिफ्टर शाहिद और शिवांश त्रिपाठी के साथ-साथ उनके गिरोह के बारे में सुराग तलाशे। इस मामले में पुलिस को पहली सफलता 22 मार्च को मिली, जब टीम ने हरदोई के रहने वाले शिवांश त्रिपाठी को पटियाला हाउस कोर्ट के आसपास से अरेस्ट किया।
पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसने अपने साथियों शाहिद और उसके दामाद फारुक और एक शाहकुल के साथ मिलकर गोविंदपुरी से टोयोटा फॉर्च्यूनर कार की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की हुई एक क्रेटा कार (UP15CL3808) भी जब्त की गई, जिससे उन्होंने फॉर्च्यूनर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
आगे आरोपियों ने खुलासा किया कि फॉर्च्यूनर को चोरी करने के बाद उसे फारुक के फरीदाबाद स्थित फार्महाउस में रख दिया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसने शाहिद के साथ मिलकर एसयूवी को चोरी की कारों के रिसीवर सलीम को बेच दिया था, जोकि यूपी के लखीमपुर खीरी का रहने वाला था। वह लक्जरी कारों को मुरादाबाद, सीतापुर, हाथरस, मैनपुरी और नॉर्थ-ईस्ट में चोरी की कार को खरीदने वालों के हाथों बेचता था।
उसके बाद जब लखीमपुर खीरी में छापेमारी की गई तो रिसीवर सलीम को पकड़ा दबोचा गया। उसने बताया कि फॉर्च्यूनर को सीतापुर के रहने वाले रईस के हाथों बेच दिया है। जब पुलिस ने सीतापुर से आरोपी रईस को अरेस्ट किया, जिसने खुलासा किया कि उसने अमरोहा के रहने वाले फुरकान को एसयूवी कार बेच दी है। जिसके बाद रईस की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार को वाराणसी के बेनियाबाग पार्किंग से बरामद किया।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…