Advertisement

जेपी नड्डा 7 दिन में थाने पहुंचें… कर्नाटक पुलिस ने विवादित पोस्ट मामले में BJP अध्यक्ष को तलब किया

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव के बीच कर्नाटक पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को समन जारी किया है. कर्नाटक पुलिस ने दोनों नेताओं को 7 दिन के अंदर थाने में पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि विवादित पोस्ट मामले में बीजेपी […]

Advertisement
जेपी नड्डा 7 दिन में थाने पहुंचें… कर्नाटक पुलिस ने विवादित पोस्ट मामले में BJP अध्यक्ष को तलब किया
  • May 8, 2024 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव के बीच कर्नाटक पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को समन जारी किया है. कर्नाटक पुलिस ने दोनों नेताओं को 7 दिन के अंदर थाने में पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि विवादित पोस्ट मामले में बीजेपी के दोनों नेताओं को तलब किया गया है.

कर्नाटक में दर्ज हुई थी FIR

यह विवादित पोस्ट भाजपा की कर्नाटक इकाई के ट्विटर हैंडल @BJP4Karnataka से 4 मई को डाली गई थी. इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी. राज्य की पुलिस ने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

कांग्रेस ने लगाया ये आरोप

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को लेकर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी इस पोस्ट के जरिए एससी-एसटी समुदाय के लोगों को डराने का प्रयास कर रही है, जिससे वे एक खास उम्मीदवार के लिए मतदान न करें. बता दें कि कांग्रेस द्वारा विरोध किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से इस पोस्ट को हटाने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें-

अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया? तेलंगाना में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

लोकसभा चुनाव के बाद कई पार्टियों का कांग्रेस में होगा विलय, शरद पवार की बड़ी भविष्यवाणी

Advertisement