जेपी नड्डा ने दिल्ली BJP के नए दफ्तर का किया शिलान्यास, कहा- ये कार्यालय नहीं, हमारे 'संस्कार केंद्र' हैं

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली इकाई को नया दफ्तर मिलेगा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज नए प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन हुआ, मैं इस अवसर पर अपनी और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के ओर से सबकों बधाई देता हूं. इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि हमारे पार्टी कार्यालय सिर्फ कार्यालय नहीं होते हैं. ये हमारे संस्कार केंद्र होते हैं.

PM मोदी ने राजनीति की संस्कृति को बदला

जेपी नड्डा ने नए प्रदेश कार्यालय के भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि ये हमारे कार्यालय सिर्फ कार्यालय नहीं होते हैं, ये हमारे संस्कार केंद्र होते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ सरकार के काम करने का तरीका नहीं बल्कि राजनीति की संस्कृति को भी बदल दिया है. अब हम वोट बैंक की राजनीति से रिपोर्ट कार्ड की राजनीति पर आ गए हैं.

हमारी पार्टी अन्य पार्टियों से काफी अलग है

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी अन्य पार्टियों से काफी अलग है. सारी पार्टियां विचार से शून्य की ओर जा रही हैं, वहीं हमारी पार्टी अपने विचारों पर दृढ़ता के साथ खड़ी है. बाकि अन्य पार्टियों को देखिए, वे सभी आज सत्ता के पीछे भाग रही है. वे अपनी विचारधाराओं से भटक गई हैं. यहां तक कि अब कम्युनिस्ट पार्टी ने भी हमसे मुकाबला करने के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया है.

BJP के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

इससे पहले आज सुबह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है. इस बैठक में सुनील बंसल समेत कई प्रदेश प्रभारी और प्रदेश संगठन मंत्री शामिल हुए. बता दें कि इस साल के आखिरी में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में इस वक्त बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व बैठकों के जरिए आगामी चुनावों के लिए तैयारियों की समीक्षा कर रहा है.

Tags

BJP DelhiDelhi BJP's new officeDelhi NCR Hindi SamacharDelhi NCR News in HindiJP Naddanarendra modiP Nadda
विज्ञापन