हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के नए सीएम के रूप में पूर्व सीएम शांता कुमार के करीबी और पीएम नरेंद्र मोदी के चहेते माने जाने वाले जयराम ठाकुर के नाम पर मुहर लगा दी है. बीजेपी विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया. इससे पहले विजय रुपाणी को बतौर सीएम एक बार फिर गुजरात की सत्ता सौंप दी गई थी.
शिमलाः हिमाचल प्रदेश की जनता को जयराम ठाकुर के रूप में मुख्यमंत्री का नया चेहरा मिल गया है. रविवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायकों ने पांच बार विधायक रहे जयराम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश का नया सीएम चुना है. बता दें कि प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हार जाने के बाद जयराम ठाकुर का नाम हिमाचल प्रदेश के सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा था हालांकि केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के नाम की भी अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन अंत में विधायक दल ने जयराम ठाकुर के नाम पर मुहर लगाई. जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली पसंद के रूप में भी देखे जाते हैं. हिमाचल के नए सीएम जयराम ठाकुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से आते हैं उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से राजनीति में कदम रखा.
कौन हैं जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के जमीन से जुड़े नेताओं में जयराम ठाकुर का जन्म 6 जनवरी 1965 में मंडी जिले में एक गरीब परिवार में हुआ था. जयराम ठाकुर के पिता का नाम जेठूराम ठाकुर और मां का नाम डॉ. साधना ठाकुर है. मंडी के सिराज विधानसभा से जीत दर्ज करने वाले जयराम ठाकुर 5वीं बार विधायक चुने गए हैं.
कुछ इस तरह शुरू हुआ ठाकुर का सियासी सफर
आरएसएस की विचारधारा को मानने वाले जयराम ठाकुर का राजनीतिक सफर छात्र जीवन से शुरू हुआ. विद्यार्थी जीवन में वह एबीवीपी से जुड़े जहां से उनका सियासी सफर शुरू हुआ. ठाकुर ने 1998 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता जिसके बाद 2017 में हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उन्होंने पांचवी बार विधायक चुना गया. बता दें कि हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के कैबिनेट में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग का कार्यभार भी संभाल चुके हैं.
आम लोगों के बीच गहरी पैठ रखते हैं जयराम ठाकुर
बेहद साधारण परिवार से आने वाले जयराम ठाकुर की सबसे बड़ी ताकत उनका क्षत्रिय समाज है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सियासत में क्षत्रिय समाज को सियासत का किंग माना जाता है. जयराम ठाकुर की विशेषता है कि वह हिमाचल के उन क्षेत्रों में जाकर पार्टी को मजबूत करते हैं जहां सर्दियों के मौसम में कोई जाना भी नहीं चाहता.
पूर्व सीएम शांता कुमार के करीबी हैं नए मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल के ही पूर्व सीएम शांता कुमार के करीबी माने जाते हैं. शांता कुमार से सीएम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके इशारे जयराम ठाकुर के पक्ष में ही दिखे.
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: जयराम ठाकुर होंगे नए मुख्यमंत्री, विधायक दल का फैसला
गुजरात भले हार गए पर 2019 में वोट और सीट बढ़ाने 23 दिसंबर को फिर गुजरात जा रहे हैं राहुल गांधी