जिग्नेश मेवाणी ने हटवाया रिपब्लिक टीवी का माइक तो पत्रकारों ने कर दिया प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार

एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई पहुंचे जिग्नेश मेवाणी के सामने जब अन्य चैनलों के माइके के साथ रिपब्लिक टीवी का माइक भी रखा गया तो वे भड़क गए और माइक हटाने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं रिपब्लिक टीवी के बात नहीं करुंगा. इसपर अन्य पत्रकार भी यह कहकर कांफ्रेंस का बहिष्कार कर दिया कि 'आप ऐसी मांग नहीं कर सकते हैं. हमलोग ऐसा प्रेस कांफ्रेंस नहीं चाहते हैं. आप जा सकते हैं '

Advertisement
जिग्नेश मेवाणी ने हटवाया रिपब्लिक टीवी का माइक तो पत्रकारों ने कर दिया प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार

Aanchal Pandey

  • January 16, 2018 11:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चेन्नई. दलित नेता जिग्नेश मेवाणी पत्रकारों के लड़ पड़े. दरअसल मंगलवार को एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए वह चेन्नई पहुंचे थे जहां सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों से बातचीत के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस भी की. इस बीच वहां रिपब्लिक टीवी का माइक देखकर वे भड़क उठे और न सिर्फ उस माइक को हटाने को कहा बल्कि रिपब्लिक के पत्रकार को भी बाहर जाने के लिए कहा. इसपर नाराज होकर अन्य की चैनलों के पत्रकार एकजुट हो गए और प्रेस कांफ्रेस का बहिष्कार कर बाहर चले गए. इस कांफ्रेंस में टीवी के साथ अखबार के भी कई पत्रकार आए थे. बता दें कि मेवाणी इससे पहले भी रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्‍वामी का मजाक बना चुके हैं. गौरतलब है कि जिग्नेश मेवाणी इस साल पहली बार गुजरात विधानसभा चुनाव में उतरे और सफर होकर विधायक बने.

चेन्‍नई में जिग्नेश मेवाणी कायदे-मिल्‍लत इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ मीडिया स्‍टडीज में हुए एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के समाप्ता होते ही प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी शुरु हो गई और टीवी चैनलों के सभी पत्रकार अपने-अपने माइक टेबल पर रखने लगे. इसी बीच जिग्‍नेश ने रिपब्लिक टीवी का माइक वहां देखा और वे भड़क गए. जिग्नेश ने कहा, ‘रिपब्लिक टीवी का रिपोर्टर कौन है? मैं रिपब्लिक से बात नहीं करना चाहता. इसपर अन्य पत्रकारों ने समझाया कि यह केवल बाइट लेने के लिए है, न कि विशेष इंटरव्‍यू के लिए. जग्नेश ने इसपर कहा कि रिपब्लिक टीवी के साथ बात न करना मेरी नीति है, मैं सवालों का जवाब नहीं दूंगा, पहले माइक हटाइए.’ जिग्नेश की बात पर नाराज होकर टाइम्‍स नाउ के रिपोर्टर शब्‍बीर अहमद ने कहा, ‘आप ऐसी मांग नहीं कर सकते हैं. हमलोग ऐसा प्रेस कांफ्रेंस नहीं चाहते हैं. आप जा सकते हैं.अन्‍य पत्रकारों ने भी रिपब्लिक टीवी के पत्रकार के साथ एकजुटता दिखाई और निकल गए.

दलितों पर हमले को लेकर पीएम मोदी से मुंह खोलने की मांग करके बोले जिग्नेश मेवाणी- 9 जनवरी को एक हाथ में संविधान और दूसरे में मनुस्मृति लेकर PMO जाऊंगा

विधायक जिग्नेश मेवाणी ने पीएम नरेंद्र मोदी का उड़ाया मजाक, बताया सबसे अच्छा

 

 

 

Tags

Advertisement