नीतीश कुमार पर केंद्र सरकार मेहरबान नजर आ रही है. नीतीश कुमार को हाल ही में लुटियंस दिल्ली में बंगला आवंटित किया गया है और अब जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है. इसी को लेकर पत्रकारों ने पूछा था कि उन्होंने 12 साल तक कभी इतनी सिक्योरिटी नहीं ली क्या अब उन्हें डर लगने लगा है. इस सवाल पर नीतीश कुमार आपा खो बैठे.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों पर भड़क उठे. पत्रकारों ने उनसे हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई जेड प्लस सिक्योरिटी को लेकर सवाल पूछ लिया था. इस सवाल पर नीतीश कुमार को इतना गुस्सा आया कि वे अपना आपा खोकर कह बैठे, ”बकवास बंद करो”. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि थोड़ा मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर थोड़ा सेंस दिखाओ. इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी हाई लेवल सिक्योरिटी की इच्छा नहीं की और ना ही मांगी.
दरअसल पत्रकार ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें खुद के लिए डर लगने लगा है? क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने 12 साल तक कभी जेड-प्लस सुरक्षा नहीं ली थी. लेकिन फिलहाल सुरक्षा को लेकर इतने चिंतित क्यों हैं? इस सवाल पर नीतीश कुमार आपा खो बैठे और पत्रकार को डांटने लगे कि बकवास बंद करो. तुम्हें मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी सेंस नहीं है.
नीतीश कुमार ने कहा कि मामला मेरी व्यक्तिगत सुरक्षा का नहीं है. पत्रकारों को परिपक्वता का विकास करना चाहिए और बकवास बंद करनी चाहिए. मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं और मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करना राज्य प्रशासन का काम है. यह मेरी व्यक्तिगत सुरक्षा नहीं है पत्रकार मुझसे नफरत कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कुछ बुनियादी ज्ञान भी होना चाहिए और फिर मूल्यांकन करना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के लुटियंस जोन में बंगला आवंटित किए जाने की खबरों पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. नीतीश कुमार ने कहा कि वो बंगला पर्सनली मेरे नाम पर नहीं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री को अलॉट हुआ है. बता दें कि अभी हाल ही में नीतीश कुमार को केंद्र सरकार द्वारा 6के कामराज लेन पर बंगला आवंटित किया गया है.
बिहार: राजद विधायक उपेंद्र पासवान पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने घर पर चलाई गोलियां
नीतीश के राज्य में जंगलराज की वापसी, पटना में व्यापारी का 7 साल का बेटा किडनैप