Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कानपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, CM योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश

कानपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, CM योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश

कानपुर में सड़क किनारे बने एक सार्वजनिक शौचालय से निकलते हुए नवीन गुप्ता पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. पत्रकार नवीन गुप्ता शहर के एक जाने माने अखबार से जुड़े हुए थे.

Advertisement
journalist killed
  • December 1, 2017 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के कानपुर  के बिल्हौर तहसील में  एक पत्रकार की हत्या करने का मामला सामने आया है. एक जाने माने हिंदी अखबार के संवाददाता नवीन गुप्ता की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में उनकी मौत हो गई. मामले में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पुलिस महानिदेशक को जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस के अनुसार नवीन जब सड़क किनारे बने एक सार्वजनिक शौचालय से निकल रहे थे तभी बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया.

मामला के खबर फैलते ही कानपुर के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. पहली नजर में ये हत्या किसी पुरानी दुश्मनी का नतीजा दिखाई पड़ती है लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टी नहीं कर सकी है. हालांकि घटना के मद्देनजर पुलिस ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

गौरतलब है कि देश में किसी पत्रकार की हत्या का यह कोई पहला केस नहीं है. इससे पहले भी कई पत्रकारों की हत्या होती रही है. हालिया मामले में बेंगलूरू की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद इसपर खूब राजनीति भी गरमा गई थी. इसके कुछ ही समय बाद त्रिपुरा के एक पत्रकार सुदीप दत्त भौमिक की भी हत्या कर दी गई. वहीं साल 2015 में  यूपी के ही शाहजहांपुर में पत्रकार जगेंद्र सिंह की जलाकर  हत्या कर दी गई थी. दरअसल जगेंद्र सिंह अपने पेशे के जरिए खनन माफियाओं के घोटालों को सामने लाने में जुटे हुए थे. उसी साल राज्य के ही चंदौली जिले में पत्रकार हेमंत यादव की भी हत्या की गई थी.

ये बहादुर इंसान न होता तो आज रेप केस दोषी बाबा राम रहीम जेल के अंदर न होते

गौरी लंकेश हत्याकांड: कर्नाटक के गृह मंत्री का दावा, जल्दी ही गिरफ्त में होंगे हत्यारे

Tags

Advertisement